मसौढ़ी : बहुचर्चित टीवी शो बिग बॉस के सीजन-11 से बिहार की ज्योति कुमारी बाहर हो गयी हैं. इस बार नॉमिनेशंस की कड़ी में लव त्यागी, मेहजबी और बिहार मसौढ़ी की ज्योति चर्चा में थी, लेकिन ज्योति कुमारी बिग बॉस 11 के घर से आउट हो गयी.
गौरतलब है कि बिग बॉस के शो में सलमान खान वीकेंड का वार लेकर घर में आये. रविवार को घर से एक सदस्य का एविक्शन होना था. इस बार सेलिब्रिटी के साथ दो कॉमनर ज्योति कुमारी और लव त्यागी भी एविक्शन के लिए नॉमिनेट थे.
बेनाफ्शा सुरक्षित हो गईं, बाहर जाने के लिए सिर्फ दो कॉमनर ही बचे थे, दिल्ली के लव त्यागी और बिहार की ज्योति कुमारी के बीच मुकाबला था. ज्योति कुमारी को जनता के वोट नहीं मिल सके और उन्हें घर से बाहर होना पड़ा. और इसके साथ ही बिहार के साथ-साथ मसौढ़ी के लोगों को निराशा हाथ लगी. इधर सोमवार की शाम पटना एयर पोर्ट पर ज्योति का बाजे-गाजे के साथ स्वागत किया गया.
* सपना चौधरी को कहा ‘फेकू आंटी’
Bigg Boss 11 से बाहर हुई बिहार की ज्योति, सपना चौधरी को बतायी 'फेकू आंटी' pic.twitter.com/1f9ulSyMoP
— Prabhat Khabar (@prabhatkhabar) October 30, 2017
मसौढ़ी पहुंचने के बाद बातचीत के दौरान ज्योति ने घर के सबसे चालू और सही सदस्य के बारे में पूछने पर सपना चौधरी को सबसे चालू बताया और उन्हें ‘फेकू आंटी’ की संज्ञा दी. ज्योति ने कहा कि कि मुंह पर कुछ और पीछे कुछ बात करती है सपना चौधरी. जबकि उन्होंने विकास गुप्ता को सबसे सही सदस्य बताया. बताया जाता है कि ज्योति के बाहर होने की खबर मात्र से विकास गुप्ता के आंखो में आंसू आ गये. ज्योति का सपना चौधरी से अनबन भी हुआ था, जिसके बाद सपना ने ज्योति को डांट-फटकार लगाई थी. दोनों के बीच तकरार काफी चर्चा में भी रहा.
* ज्योति को बाहर होने का है मलाल
ज्योति ने कहा उन्हें बिग बॉस से बाहर होने का काफी मलाल रहेगा. बाहर होना किसी के लिये भी दुखद क्षण होता है, लेकिन इतने बड़े शो में एक माह तक रहकर लगातार एक हफ्ते से नॉमिनेट होना अपने आप में बड़ी बात है. हालांकि ज्योति ने शो में अपने साथ नाइंसाफी की बात से साफ इनकार कर दिया.
उन्होंने कहा, एक चपरासी की बेटी का इस मुकाम तक पहुंचना अपने आप में बड़ी बात है. ज्योति ने कहा, हम लड़कियों को कमजोर न समझें, आज लड़कियां प्रत्येक क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही हैं.