‘रेकिंग बॉल’ की लेखिका के साथ काम कर रही हैं मडोना
लंदन : पॉप मल्लिका मडोना आजकल ‘रेकिंग बॉल’ की लेखिका मोजेला के साथ काम कर रही हैं. डिजिटल स्पाई की खबर के अनुसार, मडोना ने इंस्टाग्राम पर अपने प्रशंसकों को मोजेला के साथ काम करने की खबर के बारे में सूचित किया. मोजेला ने वर्ष 2013 में मिली साइरस के साथ गीत लिखा था, जो […]
लंदन : पॉप मल्लिका मडोना आजकल ‘रेकिंग बॉल’ की लेखिका मोजेला के साथ काम कर रही हैं. डिजिटल स्पाई की खबर के अनुसार, मडोना ने इंस्टाग्राम पर अपने प्रशंसकों को मोजेला के साथ काम करने की खबर के बारे में सूचित किया. मोजेला ने वर्ष 2013 में मिली साइरस के साथ गीत लिखा था, जो बेहद लोकप्रिय हुआ था. दूसरे कलाकारों के लिए गीत लिखने के अलावा 32 वर्षीय गायिका और गीतकार मोजेला अपने खुद के तीन अलबम भी जारी कर चुकी हैं.