फिर टीवी पर दिख सकती है कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर की जोड़ी

मुंबई: फैंस कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर की जोड़ी को लोग मिस कर रहे हैं, शायद ये बात कपिल भी जानते हैं. इसलिए उन्‍होंने एकबार फिर कोशिश शुरू कर दी है कि सुनील ग्रोवर को वो अपने साथ शो में ला सकें. फैंस के लिए यह एक बड़ी खुशखबरी हो सकती है. दरअसल इस साल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 9, 2017 4:44 PM

मुंबई: फैंस कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर की जोड़ी को लोग मिस कर रहे हैं, शायद ये बात कपिल भी जानते हैं. इसलिए उन्‍होंने एकबार फिर कोशिश शुरू कर दी है कि सुनील ग्रोवर को वो अपने साथ शो में ला सकें. फैंस के लिए यह एक बड़ी खुशखबरी हो सकती है. दरअसल इस साल मई में फ्लाइट में हुए झगड़े के बाद सालों से टीवी पर साथ नजर आ रहे कपिल और सुनील अलग हो गये और इस खबर के साथ ही उनके कई फैंस का दिल टूट गया.

मिड डे से बात करते हुए कपिल शर्मा ने बताया कि वो फिर से सुनील ग्रोवर के साथ काम करने को लेकर खासा उत्‍साहित हैं. सुनील इस समय कनाडा में हैं. कपिल ने कहा,’ वह इस समय कनाडा में हैं. जैसे वह वापस आयेगा, हम दोबारा मिलेंगे और एक नये शो शुरू करने की संभावनाओं पर बात करेंगे. उम्‍मीद है हम जल्‍द ही साथ नजर आयेंगे.’

कपिल का यह बयान उनके फैंस के लिए बेहद मायने रखता है, क्‍योंकि फैंस लंबे समय से इनके साथ आने की बात कर रहे हैं. कपिल ने आगे कहा,’ हमारे शो के बाकी साथी भी साथ आने के लिए तैयार हैं.’ बता दें कि सुनील ग्रोवर के ‘द कपिल शर्मा शो’ छोड़ने के बाद चंदन प्रभाकर, अली असगर और सुगंधा मिश्रा ने शो छोड़ दिया था.

खबरें थी कि फ्लाइट में कपिल ने सुनील पर गुस्‍से में जूता फेंककर मारा था और इस झगड़े के बाद सुनील ने कपिल के शो से पूरी तरह से दूरी बना ली थी. इसके बाद कई कपिल ने कोशिश की लेकिन सुनील शो में लौटने को तैयार ही नहीं हुए.

बता दें इनदिनों कपिल शर्मा अपनी आगामी फिल्‍म ‘फिरंगी’ में नजर आनेवाले हैं. यह उनकी दूसरी फिल्‍म है. ‘फिरंगी’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है जिसे दर्शकों ने अच्‍छा रिस्‍पांस दिया है. यह कपिल शर्मा के प्रोडक्‍शन हाउस की पहली फिल्‍म है.

Next Article

Exit mobile version