Homosexuality पर श्रीश्री रविशंकर से भिड़ी सोनम कपूर, आलिया भट्ट ने भी साधा निशाना…!

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर होमोसेक्शुअलिटी के मुद्दे पर आध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रविशंकर से भिड़ गयी हैं. और मंच बना है ट्विटर का. दरअसल पिछले दिनों श्री श्री रविशंकर ने जेएनयू में हुए एक कार्यक्रम में अपने एक भाषण में कहा था- होमोसेक्‍शुअलिटी एक प्रवृत्ति है जो स्‍थायी नहीं रहती है. मैंने कितने लोगों को देखा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2017 9:55 PM

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर होमोसेक्शुअलिटी के मुद्दे पर आध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रविशंकर से भिड़ गयी हैं. और मंच बना है ट्विटर का.

दरअसल पिछले दिनों श्री श्री रविशंकर ने जेएनयू में हुए एक कार्यक्रम में अपने एक भाषण में कहा था- होमोसेक्‍शुअलिटी एक प्रवृत्ति है जो स्‍थायी नहीं रहती है.

मैंने कितने लोगों को देखा है जो पहले गे थे लेकिन बाद में हेट्रोसेक्शुअल हो गए. वहीं, जो लोग नॉर्मल थे वो आगे चलकर गे बन गए. ये सिर्फ एक प्रवृत्ति है.

बताया जाता है कि श्री श्री ने यह बात यूनिवर्सिटी के एक स्टूडेंट को समझाते हुए कही कि वह अपने सेक्शुअल ऑरिएंटेशन के लिए किस तरह अपने दोस्तों और परिवार के साथ व्यवहार करे.

रविशंकर ने कहा, आप ऐसा न सोचें कि आप बीमार हैं या आपके साथ कुछ गलत हो रहा है.

अगर आप अपना पक्ष रखते हैं तो कोई आपको बेइज्जत नहीं कर सकता, लेकिन अगर आप अपने लिए बुरा महसूस करते हैं तो आपको कोई भी बेहतर महसूस नहीं करा सकता.

शायद श्री श्री रविशंकर का यह बयान सोनम कपूर को पसंद नहीं आया. उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर रविशंकर के इस बयान पर नाराजगी जतायी.

उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा – होमोसेक्शुअलिटी कोई प्रवृत्ति नहीं, बल्कि आप इसके साथ ही जन्म लेते हैं और यह एकदम सामान्य है.

किसी से यह कहना कि तुम बदल सकते हो, यह पूरी तरह गैरजिम्मेदाराना है.

सोनम यहीं नहीं रुकीं, उन्होंने एक अन्य ट्वीट में रविशंकर पर हमला करते हुए कहा – आखिर इस धर्मगुरु की समस्या क्या है.

अगर आपको हिंदुत्व और संस्कृति के बारे में कुछ बेहतर जानना है तो किसी और फॉलो करना करना चाहिए.

सोनम के अलावा आलिया भट्ट भी श्री श्री इस बयान से खफा नजर आयी. आलिया ने सोनम को टैग करते हुए लिखा – यह बड़ा अजीब है.

वर्कफ्रंट की बात करें, तो सोनम कपूर बहन रिया कपूर के डायरेक्‍शन में बन रही फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ की शूटिंग कर रही हैं. इस फिल्म में सोनम के अलावा करीना कपूर और स्वरा भास्कर भी नजर आयेंगी. वहीं, आलिया फिलहाल ‘राजी’ की शूटिंग कर रही हैं.

Next Article

Exit mobile version