Istagram पर मजाक-मजाक में इस युवती ने डाली फोटो, रातों-रात बन गयी माॅडल, जानें कैसे…?
नेशनल कंटेंट सेल अमेरिका की एक युवती ने कभी नहीं सोचा था कि उसकी एक साधारण सी लगने वाली फोटो लोगों को इतनी ज्यादा पसंद आयेगी वह रातों-रात मॉडल बन जायेगी. ऐसा वाकई में हुआ. अनोक यार्इ नाम की एक युवती की एक युवती ने अपने यूनिवर्सिटी के एक फेस्टिवल के दौरान ली गयी तस्वीर […]
नेशनल कंटेंट सेल
अमेरिका की एक युवती ने कभी नहीं सोचा था कि उसकी एक साधारण सी लगने वाली फोटो लोगों को इतनी ज्यादा पसंद आयेगी वह रातों-रात मॉडल बन जायेगी. ऐसा वाकई में हुआ. अनोक यार्इ नाम की एक युवती की एक युवती ने अपने यूनिवर्सिटी के एक फेस्टिवल के दौरान ली गयी तस्वीर को यूं ही मजाक-मजाक में इंस्टाग्राम पर डाला गया. इसके बाद उस तस्वीर पर जबरदस्त लाइक और कमेंट होने लगे. लोगों ने इस फोटो को खूब शेयर किया.
इसे भी पढ़ेंः इंस्टाग्राम पर नया फीचर, ऐसे छुपाकर रख सकेंगे फोटो
मजे की बात यह कि अनोक यार्इ की फोटो रातों-रात वायरल हो गयी. इसका पता कुछ देर बाद युवती को चला. इस फोटो पर न्यूयॉर्क के जानेमाने मॉडलिंग एजेंसियों के भी कमेंट आने लगे और याई को काम करने का ऑफर भी मिलने लगा. एक के बाद एक कई सारे मॉडलिंग ऑफर से जुड़े इमेल याई के पास आये और लगातार उनका फोन बजता रहा. याइ बताती हैं कि उन्हें खुद भी अपनी वह तस्वीर कुछ खास नहीं लगी थी. यूनिवर्सिटी में फेस्टिवल के दौरान ऐसे ही कैजुअली वह फोटो लिया गया था. याइ ने न्यूयॉर्क के नेक्स्ट मॉडल एजेंसी का कॉन्ट्रेक्ट साइन कर लिया. इस एजेंसी की मॉडल वोग और हार्पर बाजार जैसे मैगजिन के कवर पर दिखायी देती हैं. अब वह लाना डेल रे और रीता ओरा जैसी सेलिब्रिटियों के साथ काम करेंगी.
अमेरिका की जानी मानी मॉडलिंग एजेंसियों ने भेजे ऑफर
याइ का जन्म मिस्त्र में हुआ है और वह मूल रूप से सूडान की रहने वाली है. जब वह दो साल की थी तब वह अमेरिका आयी. वह मेनचेस्टर में पली बढ़ी. वह बचपन से ही मॉडल बनना चाहती थी. इसलिए वह अपनी बहन के साथ अमेरिका का सबसे लोकप्रिय कार्यक्रम अमेरिकाज नेक्स्ट टॉप मॉडल देखती थी. लेकिन उसे डर था कि भीड़ भरे इस मॉडलिंग इंडस्ट्री में वह सफल नहीं हो पायेगी. इसलिए वह एक डॉक्टर बनने के लिए बायोकेमेस्ट्री की पढ़ाई करने लगी. इस अनापेक्षित सफलता का कारण उनकी दोस्त हैं. वह बताती हैं कि उनके बचपन का सपना उनकी दोस्त की आग्रह के कारण पूरा हुआ. वह होमकमिंग फेस्टिवल में नहीं जाने वाली थी. उनकी एक दोस्त ने काफी जिद करके फेस्टिवल में जाने के लिए मनाया. इसके बाद वह वहां जाने को तैयार हो गयी. जहां उनकी वह तस्वीर ली गयी जिसने उन्हें सोशल मीडिया सेंसेशन बना दिया.
एक सप्ताह में इंस्टाग्राम पर बने 50 हजार फॉलोअर
याइ ने बताया कि हॉर्वर्ड यूनिवर्सिटी में होमकमिंग फेस्टिवल के दौरान 21 अक्तूबर को फोटोग्राफर स्टीव हॉल ने अपने फैशन वेबसाइट द संक के लिए यह फोटो लिया था. स्टीव ने बताया कि मुझे लगा कि यह छात्रा मॉडल बन सकती है. वैसे याइ ने स्टीव को कुछ पोज भी दिये, लेकिन याइ को सारे फोटो औसत लगे. इसके बाद स्टीव ने इस फोटो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर डाला. स्टीव के अकाउंट पर इस फोटो को रातभर में 14000 लाइक मिले. इस पोस्ट के बाद याइ के खुद के इंस्टाग्राम पर फोलोअवर की संख्या भी बढ़ने लगी. एक सप्ताह में फोलोवर की संख्या 300 से बढ़कर 50000 हो गयी.