भारत की मानुषी छिल्लर ने मिस वर्ल्ड 2017 का खिताब अपने नाम कर लिया है. मिस वर्ल्ड 2017 का ग्रैंड फिनाले चीन में आयोजित किया गया था.
India wins Miss World 2017! Congratulations @ManushiChhillar ! #MissWorld2017 pic.twitter.com/ZbBNHNlsGC
— Miss India (@feminamissindia) November 18, 2017
इसमें 118 प्रतिभागी शामिल थे. हरियाणा के जाट परिवार से ताल्लुक रखनेवाली मानुषी 20 साल की हैं.
And history is made! India's Manushi Chhillar finally gets the blue crown after 17 years. #MissWorld2017 @MissWorldLtd pic.twitter.com/3Eyru4iWcx
— Miss India (@feminamissindia) November 18, 2017
14 मई 1997 को जन्मी मानुषी छिल्लर, 25 जून 2017 को 54वें फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2017 के ताज से नवाजी गयी थीं.
Definitely the most awaited pic! @ManushiChhillar with her parents. #MissWorld2017 pic.twitter.com/gkA34620Ky
— Miss India (@feminamissindia) November 18, 2017
छिल्लर मेडिकल की छात्रा हैं. अब वह वह मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता की 67वीं विजेता बन चुकी हैं.
India is in top 5! #India4MissWorld #MissWorld2017 pic.twitter.com/MiQKpFIuQn
— Miss India (@feminamissindia) November 18, 2017
मानुषी, पूर्व मिस वर्ल्ड प्रियंका चोपड़ा को अपना आदर्श मानती हैं.
इस प्रतियोगिता में पहली रनर-अप मिस इंग्लैंड स्टेफ्नी हिल रहीं, जबकि मिस मेक्सिको एंड्रिया मेजा को सेकेंड रनर-अप पर के तौर पर संतोष करना पड़ा.
#MissWorld2017 Manushi Chhillar's Childhood pictures! https://t.co/WHsqu70htL pic.twitter.com/v9UVnOkA2J
— Miss India (@feminamissindia) November 18, 2017
इन दोनों के साथ मानुषी कानजदीकी मुकाबला था, लेकिन अंत में बाजी मानुषी मार ले गयीं.
Wohooooooooo! India is in top 10 of #MissWorld2017 #India4MissWorld pic.twitter.com/FyqZLLkfet
— Miss India (@feminamissindia) November 18, 2017
डॉक्टर पैरेंट्स के घर की बेटी मानुषी ने दिल्ली के सेंट थॉमस स्कूल और सोनीपत के भगत फूल सिंह गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज फॉर विमेन से पढ़ाई की है.
We are in top 15! Keep cheering for India! @MissWorldLtd #MissWorld2017 #India4MissWorld pic.twitter.com/rJOX7nkm9o
— Miss India (@feminamissindia) November 18, 2017
इस सौंदर्य प्रतियोगिता में मिस इंडिया मानुषी से सवाल पूछा गया था कि किस प्रोफेशन को सबसे ज्यादा तनख्वाह मिलनी चाहिए और क्यों.
उनका जवाब था कि एक मां को सबसे ज्यादा इज्जत मिलनी चाहिए और जहां तक सैलरी की बात है, तो इसका मतलब रुपयों से नहीं बल्कि सम्मान और प्यार से है.
All 5 countries Vietnam, India, Philippines, Indonesia & South Africa won the Beauty With A Purpose Award #BWAP #BeautyWithAPurpose #India4MissWorld pic.twitter.com/fenm8uRsmt
— Miss India (@feminamissindia) November 18, 2017
यहां यह जानना गौरतलब है किभारत की झोली में मिस वर्ल्ड का खिताब 17 साल बाद आया है.
मानुषी से पहले,वर्ष2000में प्रियंका चोपड़ा ने यहखिताब अपने नाम किया था.
Catch the Live Blog of @MissWorldLtd 2017 right here: https://t.co/tkixnO8oRk #MissWorld2017 #India4MissWorld pic.twitter.com/EjaESgYgsR
— Miss India (@feminamissindia) November 18, 2017
1966 में रीता फारिया पहली भारतीयमिस वर्ल्ड बनी थीं. उनसे पहले तक किसी भी एशियाई महिला को मिस वर्ल्ड का खिताब नहीं मिला था.
इसके बाद वर्ष 1994 में ऐश्वर्या राय ने इतिहास रचा और मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम किया. ऐश्वर्या के बाद वर्ष 1997 में डायना हेडन मिस वर्ल्ड बनीं.
वर्ष 1999 में युक्ता मुखी विश्व सुंदरी बनीं. आखिरी बार, यानी वर्ष 2000 में प्रियंका चोपड़ा ने मिस वर्ल्ड का खिताब जीता था.