17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bigg Boss 11: 20 Nov: घर से बेघर हुईं बेनाफ्शा, बाहर आते ही प्रियांक के बारे में कह दी ये बात

‘बिग बॉस 11’ में ‘वीकेंड के वार’ एपिसोड में एमटीवी रोडिज फेम बेनफ्शा सूनावाला घर से बेघर हो गईं. उनका कहना है कि उन्‍हें बिल्‍कुल उम्‍मीद नहीं थी कि वो इतनी जल्‍दी घर से बाहर हो जायेंगी. लेकिन वे हीना खान और सपना चौधरी के आगे टिक नहीं पाई. दरअसल इस हफ्ते हीना, सपना और […]

‘बिग बॉस 11’ में ‘वीकेंड के वार’ एपिसोड में एमटीवी रोडिज फेम बेनफ्शा सूनावाला घर से बेघर हो गईं. उनका कहना है कि उन्‍हें बिल्‍कुल उम्‍मीद नहीं थी कि वो इतनी जल्‍दी घर से बाहर हो जायेंगी. लेकिन वे हीना खान और सपना चौधरी के आगे टिक नहीं पाई. दरअसल इस हफ्ते हीना, सपना और बेनाफ्शा घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेटिड थी. पिछले कुछ दिनों से उनके और प्रियांक शर्मा के बीच नजदीकियां देखी गई थी.

रात के अंधेरे में दोनों को एकदूसरे के करीब आते देखा गया था. बेनाफ्शा के घर से बाहर आने के बाद प्रियांक रोते देखे गये थे. दोनों को देखकर ऐसा लग रहा था कि पुनीश शर्मा और बंदिगी के बाद यह बिग बॉस का इस सीजन को दूसरा कपल माना जा रहा था. लेकिन अब बेनाफ्शा ने खुद के और प्रियांक के बारे में चौंकानेवाला खुलासा किया है.

बेनाफ्शा ने घर से बाहर आने के बाद साफ कर दिया कि उनके और प्रियांक के बीच कुछ नहीं था. उन्‍होंने प्रियांक संग करीबियों को नकारते हुए कहा कि, पता नहीं लोग इसे क्‍यों इतना बड़ा बना रहे हैं. वो सिर्फ एक मजाक था.’ उन्‍होंने आगे कहा,’ तू बहुत प्यार करता है मुझे एकसेप्ट कर ले. वो मुझे डिफरेंट फील कराता है. मैं केवल उसकी टांग खींच रही थी. मेरे इस छोटे से मजाक ने घर के अंदर और बाहर बवाल मचा दिय था.’

उन्‍होंने कहा कि घर से बाहर आने के बाद से उनसे प्रियांक को लेकर सवाल किये जा रहे हैं, जबकि दोनों के बीच दोस्‍ती से ज्‍यादा कुछ भी नहीं था. बेनाफ्शा ने कहा कि, घर में वो मुझे गालों पर किस करता था और गले लगाता था, वो केवल एक स्‍वीट जेस्‍टर था. मैं सिर्फ एक दोस्‍त की तरह क्‍लोज थी इससे ज्‍यादा हमारे बीच कुछ नहीं था. घर के अंदर जो लोग बातें कर रहे थे वो बिल्‍कुल झूठ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें