पद्मावती विवाद को लेकर रणवीर से पत्रकार के सवाल का दिया यह जवाब

मुंबई : फिल्म पद्मावती पर जारी विवाद के बीच अभिनेता रणवीर सिंह ने आज कहा कि उनसे फिल्म के बारे में कुछ भी नहीं कहने को कहा गया लेकिन वह पूरी तरह निर्देशक संजय लीला भंसाली के साथ हैं.यहां एक कार्यक्रम से इतर रणवीर ने कहा, जैसा कि मैंने पहले भी कहा है मैं 200 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2017 7:37 PM

मुंबई : फिल्म पद्मावती पर जारी विवाद के बीच अभिनेता रणवीर सिंह ने आज कहा कि उनसे फिल्म के बारे में कुछ भी नहीं कहने को कहा गया लेकिन वह पूरी तरह निर्देशक संजय लीला भंसाली के साथ हैं.यहां एक कार्यक्रम से इतर रणवीर ने कहा, जैसा कि मैंने पहले भी कहा है मैं 200 फीसदी इस फिल्म और संजय लीला भंसाली के साथ हूं. वर्तमान के संवेदनशील हालात को देखते हुए मुझसे कहा गया है कि इस बारे में मैं कुछ भी ना बोलूं.

जो कुछ भी कहा जाना होगा वह निर्माता ही कहेंगे. फिल्म में रानी पद्मावती का कथित तौर पर गलत ढंग से चित्रण करने के लिए भंसाली को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. फिल्म को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं

Next Article

Exit mobile version