PHOTO : भारती ने शादी से पहले मनायी पूल पार्टी, मस्ती के मूड में दिखे TV Stars…!

कॉमेडियन भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया की शादी की घड़ियां करीब आ रही हैं. ये दोनों 3 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. शादी की तैयारियां गोवा मेंचलरही हैं.... इस शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं. कंगन सेरेमनी और माता की चौकी के बाद शुक्रवार को वेडिंग वेन्यूपर पूल पार्टी का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2017 1:44 PM

कॉमेडियन भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया की शादी की घड़ियां करीब आ रही हैं. ये दोनों 3 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. शादी की तैयारियां गोवा मेंचलरही हैं.

इस शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं. कंगन सेरेमनी और माता की चौकी के बाद शुक्रवार को वेडिंग वेन्यूपर पूल पार्टी का आयोजन किया गया.

इस पूल पार्टी में कृष्णा अभिषेक, कश्मीरा शाह, रित्विक धन्जनी, प्रिया बैनर्जी, शनाया ईरानी, आसा नेगी, मोनालिसा सहित कई सितारे शामिल हुए.

इस पूल पार्टी में भारती संग उनके फ्रेंड्स ने स्विमिंग की और खूबमजे किये.

स्विमिंग पूल लोकेशन को कलरफुल अम्ब्रेला थीम से सजायागयाथा. शादी के सारे फंक्शन गोवा के लग्जरी होटल Adamo The Bellus में हो रहे हैं.