IN PICS : …और भारती सिंह के हुए हर्ष लिम्बाचिया!
कॉमेडियन भारती सिंह ने अपने ब्वॉयफ्रेंड हर्ष लिम्बचिया के साथ शादी रचा ली है. दोनों ने गोवा में कैंडोलिम बीच के पास हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार सात फेरे लिये. हर्ष और भारती के रिश्तेदारों के अलावा खास दोस्त भी इस घड़ी के साक्षी बने. भारती सिंह जहां स्टाइलिस्ट आद्या के डिजाइन किये पिंक लहंगे और […]
कॉमेडियन भारती सिंह ने अपने ब्वॉयफ्रेंड हर्ष लिम्बचिया के साथ शादी रचा ली है.
दोनों ने गोवा में कैंडोलिम बीच के पास हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार सात फेरे लिये.
हर्ष और भारती के रिश्तेदारों के अलावा खास दोस्त भी इस घड़ी के साक्षी बने.
भारती सिंह जहां स्टाइलिस्ट आद्या के डिजाइन किये पिंक लहंगे और ब्लू कलर के ब्लाउज में नजर आयीं, तो वहीं हर्ष ने ब्लू शेरवानी के साथ गुलाबी पगड़ी पहनी.
अपनी शादी की रस्मों के दौरान भारती कभी भावुक दिखीं, तो कभी उनका चुलबुला अंदाज नजर आया.
इस शादी में मनोरंजन जगत के कई कलाकारों ने शिरकत की.
अभिनेत्री अदा खान भी अपनी दोस्त भारती की शादी में पहुंचीं.
शादी के बाद भारती ने बॉलीवुड और टीवी जगत के दोस्तों के लिए रिसेप्शन पार्टी दी.