अमिताभ बच्‍चन को प्‍यार से ”बबुआ” बुलाते थे शशि कपूर, Big B ने ब्‍लॉग लिखकर दी श्रद्धांजलि

मुंबई : शशि कपूर के निधन की खबर सुनते ही सुपरस्‍टार अमिताभ बच्‍चन अपने बेटे अभिषेक बच्‍चन और बहु ऐश्‍वर्या के साथ उनके घर पहुंच गये. अमिताभ काफी दुखी दिख रहे थे. निधन के बाद शशि को कपूर को याद करते हुए अमिताभ ने सोमवार को अपने ब्‍लॉगपर उन्‍हें श्रद्धांजलि दी. अमिताभ ने शशि कपूर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2017 12:03 PM

मुंबई : शशि कपूर के निधन की खबर सुनते ही सुपरस्‍टार अमिताभ बच्‍चन अपने बेटे अभिषेक बच्‍चन और बहु ऐश्‍वर्या के साथ उनके घर पहुंच गये. अमिताभ काफी दुखी दिख रहे थे. निधन के बाद शशि को कपूर को याद करते हुए अमिताभ ने सोमवार को अपने ब्‍लॉगपर उन्‍हें श्रद्धांजलि दी. अमिताभ ने शशि कपूर के साथ बिताये अपने उन पलों को याद किया जो उनके लिए अविस्‍मरणीय है.

ये भी पढ़ें… 79 साल की उम्र में अभिनेता शशि कपूर का निधन, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने शोक जताया

शशि कपूर की याद में लिखे पोस्‍ट की शुरुआत अमिताभ ने रुमी जाफरी की एक शायरी “हम ज़िंदगी को अपनी कहाँ तक सम्भालते. इस क़ीमती किताब का काग़ज़ ख़राब था“ के साथ की. उन्‍होंने अपने पोस्‍ट में लिखा कि किस प्रकार जब शशि कपूर की डेब्‍यू करने वाली पोस्‍टर पर अमिताभ की नजर पड़ी तो खुद अभिनेता बनने की ख्‍वाहिश रखने वाले अमिताभ ने सोचा कि इतने बड़े लोगों के सामने मैं कहां टिक पाउंगा.

ये भी पढ़ें… इन शानदार गीतों के कारण हमेशा हमारी यादों में रहेंगे बॉलीवुड के पहले ‘चॉकलेटी हीरो’ शशि कपूर

बताते चलें कि अमिताभ बच्‍चन और शशि कपूर ने एक साथ कई फिल्‍मों में काम किया है. जिसमें दीवार फिल्म का एक डायलॉग ‘मेरे पास मां है’ आज भी लोगों की जुबान पर है. जब अमिताभ बच्चन फिल्म इंडस्ट्री में संघर्ष कर रहे थे, तब उन्होंने शशि कपूर की तस्वीर को पहली बार एक मैगजीन में देखा था. शशि कपूर की शानदार तस्वीर छपी थी और साथ ही लिखा था कि राज और शम्मी कपूर के छोटे भाई जल्द ही डेब्यू करने जा रहे हैं. इसे पढ़कर अमिताभ के मन में ख्याल आया था- ‘यदि आसपास ऐसे आदमी हो, तो मेरा कोई चांस नहीं.’

ये भी पढ़ें… शशि कपूर की ‘जब-जब फूल खिले’ ने बॉलीवुड में कई ‘दिग्गजों’ के खिलाये ‘फूल’

अमिताभ ने अपने पोस्‍ट में शशि कपूर के व्‍यक्तित्‍व पर भी प्रकाश डाला है. उन्‍होंने लिखा है कि शशि कपूर एक शानदार व्‍यक्तित्‍व वाले और काफी मिलनसार व्‍यक्ति थे. अमिताभ ने लिखा कि शशि की याददाश्त बहुत तेज थी. वो उनके बेहद अच्छे दोस्त थे. अमिताभ शशि कपूर से उनके निधन से 6 साल पहले मिले थे. अमिताभ ने अपने फेसबुक पोस्‍ट पर लिखा –

"तुम मेरी दुःख की घड़ियों को अपने व्यवसाय के काँटों से आबाद न करो ,

नम आँखों और तिलमिलाते दिल को, अपनी चकाचौंद से बर्बाद न करो"

Next Article

Exit mobile version