PHOTOS : दीपिका, आलिया को पछाड़कर TV की ”रोशनी” बनी Sexiest Woman…!
टेलीविजन एक्ट्रेस निया शर्मा ने दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट जैसी बॉलीवुड दीवाज काे पीछे छोड़ते हुए इस साल 50 सेक्सिएस्ट एशियन वुमन की लिस्ट में दूसरा स्थान हासिल किया है. इस लिस्ट में प्रियंका चोपड़ा पहले नंबर पर हैं. Eastern Eye न्यूजपेपर के इस सर्वे में प्रियंका को सबसे ज्यादा वोट मिले. वहीं, टीवी […]
टेलीविजन एक्ट्रेस निया शर्मा ने दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट जैसी बॉलीवुड दीवाज काे पीछे छोड़ते हुए इस साल 50 सेक्सिएस्ट एशियन वुमन की लिस्ट में दूसरा स्थान हासिल किया है.
इस लिस्ट में प्रियंका चोपड़ा पहले नंबर पर हैं.
Eastern Eye newspaper 50 Sexiest Asian Women 2017 top 6. Full list out in newspaper on Friday December 8. #EasternEye #PriyankaChopra
1. Priyanka Chopra
2. Nia Sharma
3. Deepika Padukone
4. Alia Bhatt
5. Mahira Khan
6. Drashti Dhami.— Eastern Eye (@EasternEye) December 6, 2017
Eastern Eye न्यूजपेपर के इस सर्वे में प्रियंका को सबसे ज्यादा वोट मिले. वहीं, टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा ने पिछली बार की टॉपर रही दीपिका पादुकोण को पीछे छोड़ते हुए दूसरे नंबर पर कब्जा किया है.
दीपिका इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं,जबकि चौथे नंबर पर आलिया भट्ट और पांचवें पर माहिरा खान ने जगह बनायी है.
जी टीवी के सीरियल ‘जमाई राजा’ में ‘रोशनी’ के किरदार से घर-घर में पहचान बना चुकी दिया शर्मा इस साल कलर्स टीवी के एडवेंचरस रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ में कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आयी थीं.
कई टीवी शोमें काम कर चुकी निया शर्मा ने छोटे पर्दे पर ज्यादातर बहू के रोल अदा किये हैं, लेकिन रियल लाइफ में वह एकदम बिंदास हैं. निया शर्मा की ग्लैमरस तस्वीरें मीडिया की सुर्खियां बटोरती हैं. आइए नजर डालें उनकी ऐसी ही कुछ तस्वीरों पर, जो उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.