20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bigg Boss 11: सलमान के बाद, अब इन एक्‍ट्रेसेस ने अर्शी खान को लगाई फटकार, जानें क्‍या है मामला

‘बिग बॉस 11’ में हंगामा जारी है. इस बार लग्‍जरी बजट पाने के लिए ‘स्‍टैच्‍यू’ टास्‍क दिया था जिस दौरान घरवाले अपने फैमिली मेंबर्स से मिल सकते हैं, लेकिन इस दौरान ‘बिग बॉस’ के समय-समय पर फ्रीज कहने पर घरवालों का स्‍टैच्‍यू की तरह थम जाना था. लेकिन अर्शी खान इस टास्‍क के बाद सलमान […]

‘बिग बॉस 11’ में हंगामा जारी है. इस बार लग्‍जरी बजट पाने के लिए ‘स्‍टैच्‍यू’ टास्‍क दिया था जिस दौरान घरवाले अपने फैमिली मेंबर्स से मिल सकते हैं, लेकिन इस दौरान ‘बिग बॉस’ के समय-समय पर फ्रीज कहने पर घरवालों का स्‍टैच्‍यू की तरह थम जाना था. लेकिन अर्शी खान इस टास्‍क के बाद सलमान खान के निशाने पर आ गई हैं. वहीं सलमान के बाद एक्‍स बिग बॉस कंटेस्‍टेंट गौहर खान, किश्‍वर मर्चेंट और काम्‍या पंजाबी ने फटकार लगाई है.

दरअसल बिग बॉस को घरवालों के सब्र का इम्तिहान लेना था कि वो कैसे अपने सबसे ‘खास’ को सामने देखकर खुद को रोक पाते हैं. अर्शी खान के पिता ने घर के सभी सदस्‍यों से बात की. लेकिन उनके जाते ही अर्शी, शिल्‍पा शिंदे पर भड़क गईं और कहने लगी कि उसने उनके पिता को बुरी नजर से देखा है.

इसके बाद उन्‍होंने शिल्‍पा पर भद्दे कमेंट्स किये और शिल्‍पा की मां को भी अपशब्‍द कहे, जिससे कई घरवाले भड़क गये. सलमान को भी अर्शी का ये व्‍यवहार पसंद नहीं आया और उन्‍होंने अर्शी खान की जमकर क्‍लास लगाई, लेकिन अर्शी ने सलमान से भी बदतमीजी की और कहा कि वे शिल्‍पा की गलतियां नहीं देखते हैं. वहीं अर्शी की ये हरकत टीवी अभिनेत्री गौहर खान, काम्‍या पंजाबी और किश्‍वर मर्चेंट को भी नागवार गुजरी.

गौहर खान ने लिखा,’ ‘एंटरटेनिंग होना अच्छी बात है, लेकिन बदतमीजी ठीक नहीं. बीते एपिसोड के बाद आपने एक फैन को खो दिया. शिल्‍पा की मां आपसे ग्रेसफुल होकर आपसे मिली और आपको अर्शी जी कहा. लेकिन आपने उनके सामने ही उनकी बेटी को वाहियात कहा…#शेम.’

काम्‍या पंजाबी ने अपना गुस्‍सा जाहिर करते हुए लिखा,’ हाल में बीते रात का एपिसोड देखा, मैडम अर्शी जी में आपकी फैन तो कभी नहीं थी लेकिन आप मुझे नापसंद भी नहीं थी…लेकिन जब आपने एक मां के सामने उसी की बेटी को घटिया कहा तो अब आपको देखने का भी मन नहीं कर रहा है…शिल्‍पा की मां बहुत स्‍वीट है…उन्‍हें देख मेरी आखों में भी आंसू आ गये थे.’

‘बिग बॉस’ की पिछले सीजन की कंटेस्‍टेंट किश्‍वर मर्चेंट ने लिखा,’ अर्शी आप बीमार हैं…इलाज कराओ अपना. फैमिली एपिसोड हमेशा इमोशनल होता है, इसे देखना भी और एक्‍सपीरीयंस करना भी. शिल्‍पा की मां ने जो कहा उसके लिए बहुत-बहुत प्‍यार.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें