Feminism पर ऋतिक रोशन ने कही यह बात…!
अभिनेता ऋतिक रोशन ने कहा है कि नारीवाद (फेमिनिज्म) किसी भी व्यक्ति के लिंग पर गौर किये बिना उसके मूल्य की पहचान करता है और इसलिए यह आंदोलन मानवता को समर्पित है. 43 वर्षीय अभिनेता ने मानवाधिकार दिवस के मौके पर नारीवाद का पक्ष रखने के लिए ट्विटर पर इसका जिक्र करते हुए कहा कि […]
अभिनेता ऋतिक रोशन ने कहा है कि नारीवाद (फेमिनिज्म) किसी भी व्यक्ति के लिंग पर गौर किये बिना उसके मूल्य की पहचान करता है और इसलिए यह आंदोलन मानवता को समर्पित है.
43 वर्षीय अभिनेता ने मानवाधिकार दिवस के मौके पर नारीवाद का पक्ष रखने के लिए ट्विटर पर इसका जिक्र करते हुए कहा कि यह शब्द ऐसा नहीं जिससे डरा जाये.
Feminism is inclusive.It includes men by way of not demanding but commanding equality.Its about recognition of an individuals worth regardless of gender. based on merit. In that sense feminism is a fight for Humanity. & so not a word to scare from #humanrightsday#GenderEquality
— Hrithik Roshan (@iHrithik) December 10, 2017
उन्होंने कहा, नारीवाद समावेशी है… यह बिना किसी लैंगिक विचार के व्यक्ति के गुणों के आधार पर उनकी पहचान करने के बारे में है. ऋतिक ने लिखा, इस तरह से नारीवाद मानवता के लिए एक संघर्ष है. इसलिए ऐसा शब्द नहीं जिससे डरा जाये. #humanrightsday #GenderEquality