95 साल के हो गये बॉलीवुड के ट्रेजडी किंग दिलीप कुमार, परिवार वालों के साथ मनायेंगे जन्मदिन
मुंबई : बॉलीवुड के ट्रेजडी किंग दिलीप कुमार सोमवार को 95 साल के हो गये. इस बार वह अपने परिवार के साथ वक्त बितायेंगे. उनकी पत्नी और गुजरे जमाने की मशहूर अभिनेत्री सायरा बानो ने ट्वीट कर यह जानकारी दी. सायरा ने ट्वीट किया, ‘दिलीप साब के जन्मदिन पर उनके भाई, बहन, रिश्तेदार और कुछ […]
मुंबई : बॉलीवुड के ट्रेजडी किंग दिलीप कुमार सोमवार को 95 साल के हो गये. इस बार वह अपने परिवार के साथ वक्त बितायेंगे. उनकी पत्नी और गुजरे जमाने की मशहूर अभिनेत्री सायरा बानो ने ट्वीट कर यह जानकारी दी. सायरा ने ट्वीट किया, ‘दिलीप साब के जन्मदिन पर उनके भाई, बहन, रिश्तेदार और कुछ करीबी दोस्त मुलाकात करते हैं, और जश्न मनाते हैं. वैसे तो हर साल दिलीप साब के जन्मदिन पर हमारे घर के दरवाजे सभी परिजनों और मित्रों के लिए खुले रहते हैं, लेकिन इस बार मुलाकात करने वालों की संख्या सीमित रहेगी.’
Ailing Dilip Kumar turns 95, wife Saira plans 'get together'
Read @ANI story | https://t.co/uAmb6fsAaC pic.twitter.com/gJofVD17K3
— ANI Digital (@ani_digital) December 11, 2017
दिलीप कुमार लंबे समय से बीमार हैं. डॉक्टरों ने उन्हें कम लोगों से मिलने की सलाह दी है, क्योंकि ज्यादा लोगों से मुलाकात की वजह से उनका इन्फेक्शन बढ़ सकता है. सायरा ने ट्वीट किया, ‘मुझसे बार-बार पूछा जा रहा है कि हम क्या तैयारी कर रहे हैं. जो नहीं जानतेकि हर साल आज के दिन हम क्या करते हैं, तो मैं उन्हें बता देना चाहती हूं कि ये वह दिन है, जब हमारा घर फूलों से परीलोक में तब्दील हो जाता है.’
आगे लिखा, ‘अगर आपने दिलीप साब की आत्मकथा पढ़ी है, तो आप उनके इन शब्दों से वाकिफ होंगे: जब मेरे हाथ को किसी अजबनी हाथ की लम्स महसूस होती है और वह भी ऐसे शख्स की, जो मेरे काम को बेहद पसंद करता है, तो वह किसी भी पुरस्कार से बहुत बड़ी होती है. आप सबको ईश्वर खूब तरक्की और सेहत दे.’
https://twitter.com/TheDilipKumar/status/939851559067721728?ref_src=twsrc%5Etfw
ज्ञात हो कि 11 दिसंबर, 1922 को पेशावर (पाकिस्तान) में जन्मे दिलीप कुमार और उनकी सायरा बानो शादी के 50 साल से भी ज्यादा हो गये हैं. फिल्म इंडस्ट्री में तलाक होना आम बात है, लेकिनदिलीप-सायरा की यह जोड़ी एक मिसाल मानी जाती है. हालांकि, दिलीप और सायरा की शादी भी विवादों से दूर नहीं थी. दोनों के रिश्ते में उस वक्त दरार पड़ गयी, जब दिलीप कुमार की लाइफ में पाकिस्तानी लेडी आसमां आ गयी थी.