आईफा में प्रियंका, ऋतिक संग जमकर नाचे ट्रावोल्टा

टैम्पा बे (अमेरिका): अंतराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी (आईफा) पुरस्कार के 15वें संस्करण के दौरान हॉलीवुड स्टार जॉन ट्रावोल्टा, प्रियंका चोपडा और ऋतिकरोशन के साथ जमकर नाचे. अपनी प्रस्तुति के दौराप प्रियंका ट्रावोल्टा को मंच पर ले आयी और दोनों ‘गुंडे’ फिल्म के गीत ‘तुने मारी एंट्रियां’ पर नाचे भी. 60 वर्षीय हॉलीवुड अभिनेता ने 1994 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2014 6:03 PM

टैम्पा बे (अमेरिका): अंतराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी (आईफा) पुरस्कार के 15वें संस्करण के दौरान हॉलीवुड स्टार जॉन ट्रावोल्टा, प्रियंका चोपडा और ऋतिकरोशन के साथ जमकर नाचे.

अपनी प्रस्तुति के दौराप प्रियंका ट्रावोल्टा को मंच पर ले आयी और दोनों ‘गुंडे’ फिल्म के गीत ‘तुने मारी एंट्रियां’ पर नाचे भी. 60 वर्षीय हॉलीवुड अभिनेता ने 1994 की अपनी सुपरहिट फिल्म ‘पल्प फिक्शन’ के कुछ सिग्नेचर स्टेप भी किए.प्रियंका ने कहा, आप कमाल हैं, बिना अभ्यास के कोई इतना अच्छा नहीं कर सकता है. हिन्दी सिनेमा के अभिनेता ऋतिकरोशन ने अंतरराष्ट्रीय सिनेमा में योगदान के लिए ट्रावोल्टा को सम्मानित किया.

इस दौरान ऋतिकने माना कि वह ‘ग्रीस’ स्टार के बहुत बडे प्रशंसक हैं और महज पांच वर्ष की उम्र में उन्होंने ट्रावोल्टा की फिल्म ‘सैटरडे नाइट फीवर’ के डांस की कोरियोग्राफी की थी. दोनों ने मंच पर हॉलीवुड अभिनेता का रुटिन डांस ‘स्टेयिंग अलाइव’ भी किया. ट्रावोल्टा ने कहा, वह (रितिक) बहुत अच्छे हैं. मैं यहां आकर गौरवांवित हूं. इस सम्मान के लिए आईफा को धन्यवाद देता हूं.

Next Article

Exit mobile version