मॉडलिंग से बॉलीवुड में पांव जमानेवाले स्टार जॉन अब्राहम आज 45 वर्ष के हो गये हैं. फिल्म ‘जिस्म’ से बॉलीवुड में डेब्यू करनेवाले जॉन ने पहले एक रोमांटिक हीरो और उसके बाद एक्शन हीरो की पहचान बनायी. ‘धूम’, ‘फोर्स’, ‘मद्रास कैफे’ और ‘रेस 2’ जैसी फिल्मों में अपने एक्शन सीक्वेंसेज से उन्होंने सिने जगत में धूम मचा दी थी.
जॉन अब्राहम के बारे में आइए जानें कुछ दिलचस्प बातें –
17 दिसंबर, 1972 के केरल में जन्मे जॉन के पिता मलयाली ईसाई हैं, जबकि मां गुजराती पारसी हैं.
जॉन के पिता पेशे से आर्किटेक्ट हैं,जबकिमांगृहिणी. तीन भाई बहनों में जॉन सबसे बड़े हैं.
बॉलीवुड में अपनी लंबी कद काठी और डोले-शोले के लिए मशहूर जॉन, मुंबइया फिल्म इंडस्ट्री के हंक-मैन कहे जाते हैं. उन्होंने 31 साल की उम्र में फिल्मी करियर की शुरुआत की.
जॉन अब्राहम विवादों से दूर अपनी अलग दुनिया में रहते हैं. वे फिल्म बनाते हैं और उनके कई शहरों में खुद के जिम भी हैं.
जॉन ने शुरुआती पढ़ाई बॉम्बे स्कॉटिश से की. इसके बाद उन्होंने जय हिंद कॉलेज से इकोनॉमिक्स से बैचलर डिग्री ली. जॉन ने एमईटी कॉलेज से एमबीए भी किया है.
वर्ष 1999 में जॉन ने ग्लैडरैग्स मैनहंट कॉन्टेस्ट जीता और इसके बाद वे मैनहंट इंटरनेशनल के सेकेंड रनर-अप रहे. इसके बाद उन्होंने लंदन, न्यूयॉर्क और हॉन्गकॉन्ग में मॉडलिंग की.
कुछ साल बाद जॉन भारत लौट आये. यहां आकर उन्होंने कई ऐड-फिल्म्स किये. धीरे-धीरे उन्हें म्यूजिक वीडियो एल्बम्स के लिए अप्रोच किया जाने लगा.
पंकज उधास, हंस राज हंस और बाबुल सुप्रियो जैसे नामी सिंगर्स के साथ काम करने के बाद जॉन का रुझाान एक्टिंग की ओर बढ़ा. अभिनय की बारीकियां सीखने के लिए उन्होंने किशोर नमित कपूर के स्कूल से एक्टिंग का कोर्स किया.
जॉन ने वर्ष 2003 में बिपाशा बसु के साथ ‘जिस्म’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया. इसके बाद से उन्होंने पीछे मुड़ कर नहीं देखा.
जॉन ने अपने डेढ़ दशक लंबे फिल्मी करियर मेंलगभग 50 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. इनमें से धूम, दोस्ताना, गरम मसाला, शूटआउट एट वडाला, फोर्स, मद्रास कैफे, न्यूयॉर्क, वेलकम बैक, हाउसफुल 2, रेस 2 जैसी फिल्में हैं.
जॉन ने फिल्म ‘धूम’ में शानदार एक्टिंग की बदौलत बेस्ट एक्टर इन निगेटिवरोल का फिल्मफेयर अवॉर्ड अपने नाम किया.
1 जनवरी, 2014 को जॉन ने एनआरआई और इन्वेस्टमेंट बैंकर प्रिया रुंचाल से शादी कर ली.
जॉन अब्राहमजेए एंटरटेनमेंट के नाम से अपना प्रोडक्शन हाउस भी रन करते हैं. इसकी पहली फिल्म साल 2012 में आयी ‘विक्की डोनर’ थी. डेब्यूटंट आयुष्मान खुराना और यामी गौतम की यह फिल्म बड़ी हिट रहीथी.