सनी लियोनी के शो के आयोजकों ने राहत की खातिर अदालत का दरवाजा खटखटाया

बेंगलुरुः कर्नाटक सरकार के बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी को नववर्ष की पूर्व संध्या पर यहां एक शो करने की अनुमति देने से मना करने पर आयोजकों ने इसके खिलाफ हार्इकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. आयोजकों ने अदालत से अधिकारियों को कार्यक्रम के आयोजन की अनुमति देने संबंधी निर्देश देने की मांग की है. सरकार ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2017 8:56 PM

बेंगलुरुः कर्नाटक सरकार के बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी को नववर्ष की पूर्व संध्या पर यहां एक शो करने की अनुमति देने से मना करने पर आयोजकों ने इसके खिलाफ हार्इकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. आयोजकों ने अदालत से अधिकारियों को कार्यक्रम के आयोजन की अनुमति देने संबंधी निर्देश देने की मांग की है. सरकार ने कन्नड़ संगठनों के प्रदर्शन के बाद 15 दिसंबर को शो की अनुमति देने से मना कर दिया था. कन्नड़ संगठनों का कहना था कि शो का आयोजन शहर की संस्कृति पर हमला होगा.

इसे भी पढ़ेंः जानिए, सनी लियोन ने अपने "वन नाइट स्टैंड" पर क्या कहा, देखें वीडियो

इवेंट मैनेजमेंट कंपनी टाइम क्रिएशंस ने कहा कि पुलिस की अनुमति मिलने के बाद ही वह कार्यक्रम के आयोजन के संबंध में वृहद बेंगलुरु महानगर पालिके और दमकल विभाग समेत विभिन्न प्राधिकारों से मंजूरी की जरूरी औपचारिकताएं पूरी कर पायेंगे. कंपनी की मालकिन एचएस भाव्या ने सोमवार को दायर अपनी याचिका में कहा कि उन्होंने पुलिस को शो की अनुमति के लिये एक पत्र सौंपा था. कर्नाटक रक्षण वेदिके और अन्य समूहों ने 15 दिसंबर को शहर में प्रदर्शन किया था. संगठन ने रैली निकाली थी और लियोनी का पुतला दहन किया था.

Next Article

Exit mobile version