13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bigg Boss 11: क्‍या अपनी इस हरकत के कारण घर से बेघर हो जायेंगे विकास गुप्‍ता ?

‘बिग बॉस 11’ में अब हर सदस्‍य अपना असली रंग दिखाने लगा है और हरकोई बस गेम पर फोकस कर रहा है. घर में झगड़े होना आम बात है. इस हफ्ते घर के तीन सदस्‍यों को कालकोठरी की सजा मिलने के बाद हंगामा और बढ़ गया है. विकास गुप्‍ता ने आकाश ददलानी को ‘लिप-किस’ करने […]

‘बिग बॉस 11’ में अब हर सदस्‍य अपना असली रंग दिखाने लगा है और हरकोई बस गेम पर फोकस कर रहा है. घर में झगड़े होना आम बात है. इस हफ्ते घर के तीन सदस्‍यों को कालकोठरी की सजा मिलने के बाद हंगामा और बढ़ गया है. विकास गुप्‍ता ने आकाश ददलानी को ‘लिप-किस’ करने की कोशिश के बाद मारपीट की है. कालकोठरी में फिलहाल तीन सदस्‍य विकास, आकाश और अर्शी खान हैं.

विकास ने एक बार नहीं बल्कि दो-दो बार आकाश से मारपीट की. पहले तो उस वक्‍त जब आकाश ने ‘किस’ का विरोध किया और दूसरा तब जब आकाश ने उन्‍हें तंग करने की सारी हदें तोड़ दी. बिग बॉस देखनेवाले सभी दर्शक इस बात से वाकिफ है कि घर में फिजिकल होने की अनुमति नहीं है.

इससे पहले प्रियंक शर्मा को आकाश से मारपीट करने के चलते घर से बेघर कर दिया गया था. हालांकि बाद में उनकी वाईल्‍ड कार्ड इंट्री कराई गई थी. लेकिन अब सवाल ये उठता है कि क्‍या विकास को उनकी इस हरकत के लिए घर से बाहर कर दिया जायेगा? लेकिन ऐसा दावा किया जा रहा है कि मेकर्स विकास को घर से निकालने का फैसला नहीं करेंगे. बता दें कि विकास गुप्‍ता टीवी इंडस्‍ट्री का एक जाना-माना नाम है.

कालकोठरी की सजा मिलने के बाद से ही आकाश कहते नजर आये थे कि वो विकास को तंग करनेवाले हैं. सजा शुरू होते ही आकाश ने विकास पर कमेंट करना शुरू कर दिया. विकास कुछ देर तक तो उसकी बातें सुनते रहे लेकिल आखिर में वे अपना आपा खो बैठे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें