रेडियो जॉकी के यौन शोषण मामले में मशहूर गज़ल गायक गिरफ्तार

हैदराबाद: मशहूर गज़ल गायक केसीराजू श्रीनिवास को यौन शोषण के मामले में हैदराबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. श्रीनिवास पर एक रेडियो जॉकी ने यौन शोषण का आरोप लगाया है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पीडिता ने श्रीनिवास पर शारीरीक और मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है. श्रीनिवास सेविंग टेंपल नाम के निजी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2018 4:53 PM

हैदराबाद: मशहूर गज़ल गायक केसीराजू श्रीनिवास को यौन शोषण के मामले में हैदराबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. श्रीनिवास पर एक रेडियो जॉकी ने यौन शोषण का आरोप लगाया है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पीडिता ने श्रीनिवास पर शारीरीक और मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है. श्रीनिवास सेविंग टेंपल नाम के निजी संगठन के ब्राड एंबेसेडर हैं. पीड़िता हैदराबाद में वेब रेडियो के अंतर्गत रेडियो जॉकी का काम सीख रही थीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक ये वेब रेडियो गजल श्रीनिवास ही चला रहे थे. पीडिता ने 29 दिसंबर को पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी कि श्रीनिवास पिछले दो महीने से उनपर दबाव बना रहे थे.

आरोप लगाने वाली 29 वर्षीया महिला वेब रेडियो में प्रोग्राम हेड के तौर पर काम करती थीं. इसी दौरान श्रीनिवास उन्‍हें परेशान करने लगा. करीब एक साल तक प्रताड़ना झेलने के बाद महिला ने श्रीनिवास के खिलाफ पुलिस में न सिर्फ शिकायत दर्ज कराई बल्कि सबूत भी दिये. शिकायत के बाद पुलिस ने श्रीनिवास को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है.

हैदराबाद पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है कि श्रीनिवास को गिरफ्तार कर लिया गया है और उन्‍हें अदालत के सामने भी पेश किया गया था. इसके बाद कोर्ट ने श्रीनिवास को रिमांड पर भेज दिया गया है. फिलहाल इस मामले में और कोई जानकारी साझा नहीं की गई है.

बता दें कि श्रीनिवास ने दुनियाभर की 76 भाषाओं में गाने गाए हैं. इसके लिए उसका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है.

Next Article

Exit mobile version