महादेव के सेट में लगी आग, करोडों का नुकसान
मुंबई : टीवी सीरियल देवों के देव महादेव के सेट पर मंगलवार सुबह आग लग गई. आगजनी से करोड़ों का नुकसान हो गया. कलाकारों के सारे कॉस्ट्यूम और ज्वैलरी जलकर खाक हो गए. आग से कोई हताहत नहीं हुआ. सूत्रों के अनुसार मंगलवार सुबह 9 बजे नईगांव के पोमन स्थित सीरियल के सेट पर आग […]
मुंबई : टीवी सीरियल देवों के देव महादेव के सेट पर मंगलवार सुबह आग लग गई. आगजनी से करोड़ों का नुकसान हो गया. कलाकारों के सारे कॉस्ट्यूम और ज्वैलरी जलकर खाक हो गए. आग से कोई हताहत नहीं हुआ. सूत्रों के अनुसार मंगलवार सुबह 9 बजे नईगांव के पोमन स्थित सीरियल के सेट पर आग लग गई. बताया जाता है कि आग पहले सेट के स्टोर में लगी, इसके बाद आग फैलती गई.
मौके पर पहुंची दमकल की चार गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया. सीरियल के निर्देशक निखिल सिन्हा ने खबर की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि पूरी टीम ने फायर इंजन की मदद से आग पर काबू पाया. गौरतलब हो कि देवों के देव महादेव इन दिनों टीवी सीरियल के तौर पर काफी मशहूर हुई है. लोगों ने इसे खूब पसंद किया है.