पुनीश शर्मा को पसंद है ऐसी लड़कियां, Bigg Boss के ऑडिशन में खुला राज!

‘बिग बॉस 11’ का फिनाले जैसै-जैसे करीब आ रहा है वैसे-वैसे बिग बॉस के टास्‍क और मुश्किल और दिलचस्‍प होते जा रहे हैं. वहीं पुनीश शर्मा और लव त्‍यागी में से किसी एक को टिकट टू फिनाले जीतने का मौका दिया था लेकिन म्‍यूजियम टास्‍क के दौरान दोनों इसे पाने में असफल रहे. दोनों कॉमनर्स […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2018 3:47 PM

‘बिग बॉस 11’ का फिनाले जैसै-जैसे करीब आ रहा है वैसे-वैसे बिग बॉस के टास्‍क और मुश्किल और दिलचस्‍प होते जा रहे हैं. वहीं पुनीश शर्मा और लव त्‍यागी में से किसी एक को टिकट टू फिनाले जीतने का मौका दिया था लेकिन म्‍यूजियम टास्‍क के दौरान दोनों इसे पाने में असफल रहे. दोनों कॉमनर्स हैं. हाल ही में पुनीश शर्मा का एक ऑडिशन वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें पुनीश अपने लाईफ के बारे में कई दिलचस्‍प खुलासे कर रहे हैं. यह ऑडिशन उन्‍होंने बिग बॉस में आने से पहले दिया था. पुनीश इस वीडियो में कहते नजर आ रहे हैं उनकी फैन फ्लोविंग बहुत है, पब्लिक उन्‍हें जानती है और उन्‍हें बिग बॉस के घर से निकालना आसान नहीं होगा.

जब उनसे पूछा गया कि पिछले सीजन में किस सदस्‍य से उनकी सबसे अच्‍छी बनती और किससे नहीं? इसका जवाब देते हुए उन्‍होंने कहा कि उनकी प्रियंका जग्‍गा से बहुत अच्‍छी बनती क्‍योंकि उन्‍हें ऐसी लड़कियां के साथ अच्‍छा लगता है, चिड़चिड़ी, बेअक्‍ल, ऐसी लड़कियों को सबक सिखाने में उन्‍हें बहुत अच्‍छा लगता है. मनवीर गुर्जर से उनकी सबसे अच्‍छी बनती.

पुनीश ने यह भी बताया है कि उन्‍हें पार्टियां करना पंसद है, हाई लाइफ स्‍टाइल जीना पंसद करते हैं. इसके अलावा भी उन्‍होंने अपने बारे में कई खुलासे किये है. बता दें कि शुरुआती दिनों में पुनीश, अपने झगड़ों को लेकर सुर्खियों में आये थे. कुछ समय बाद वे घर की एक और कंटेस्‍टेंट बंदिगी कालरा की खूबसूरत अदाओं के दीवाने हो गये थे. कई बार दोनों को एकदूसरे के करीब आते देखा गया था. फिलहाल बंदिगी घर से बाहर हो चुकी हैं.

https://www.youtube.com/watch?v=yzu8pWZjS4o

बिग बॉस में ये सेमी फिनाले वीक चल रहा है और घर में इस वक्‍त हीना खान, शिल्‍पा शिंदे, विकास गुप्‍ता, आकाश ददलानी, पुनीश और लव मौजूद है. अब देखना दिलचस्‍प होगा कि इस फिनाले में किसके सिर पर इस सीजन का ताज सजता है.

Next Article

Exit mobile version