Bigg Boss 11: ”मास्‍टरमाइंड” विकास ने रच दिया इतिहास

बिग बॉस 11 में हर दिन एक नया ड्रामा देखने को मिल रहा है. बिग बॉस 11 को इस शो के इतिहास का सबसे कामयाब सीजन बताया जा रहा है. खुद बिग बॉस ने नये साल के मौके पर इसकी घोषणा की थी. सिर्फ इतना ही इस सीजन के दौरान कई और रिकॉर्ड भी बने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2018 5:09 PM

बिग बॉस 11 में हर दिन एक नया ड्रामा देखने को मिल रहा है. बिग बॉस 11 को इस शो के इतिहास का सबसे कामयाब सीजन बताया जा रहा है. खुद बिग बॉस ने नये साल के मौके पर इसकी घोषणा की थी. सिर्फ इतना ही इस सीजन के दौरान कई और रिकॉर्ड भी बने हैं जो पिछले किसी भी सीजन में देखने को नहीं मिले. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि विकास अपने दम पर 20 टास्क की बाजी पलट देने वाले पहले कंटेस्टेंट बन गये हैं. विकास गुप्‍ता को घरवालों ने मास्‍टर माइंड नाम दिया है. विकास शुरुआत से ही स्‍टेटजी बनाकर खेलते नजर आये हैं. उन्‍होंने कई बार टास्‍क के दौरान उनका सिक्‍का ऐसा चला कि गेम उनके पाले में ही आया, लेकिन कई बार वे चूके भी हैं.

इस सीजन में विकास गुप्‍ता ने ही ज्‍यादातर यह तय किया है कि घर में कौन कैप्‍टन बनेगा और कौन टास्‍क जीतेगा. विकास गुप्ता के फैन पेज से भी इस अनोखे रिकॉर्ड की जानकारी दी गई है. बता दें कि हाल ही में बिग बॉस द्वारा दिये गये म्यूजियम टास्क के दौरान भी विकास गुप्ता ने अकेले दम पर पुनीश शर्मा और लव त्यागी को फिनाले का टिकट हासिल करने से रोक दिया.

अपनी इस कामयाबी के बाद विकास यह इतिहास रचने में कामयाब रहे. बता दें कि इससे पहले शिल्पा शिंदे के नाम पर इतिहास दर्ज हुआ था. हाल ही में शिल्पा शिंदे के फैंस ने उन्हें सपोर्ट करते हुए ट्विटर पर ट्रेंड चलाया था और इस ट्रेंड पर 11 लाख से ज्यादा टविट्स हुए. बिग बॉस के इतिहास में पहली बार किसी कंटेस्टेंट के लिए इतने ज्यादा होनेवाले ट्वीट्स थे.

Next Article

Exit mobile version