बिग बॉस 11 रोमांचक मोड़ ले रहा है. शुक्रवार के एपिसोड में हीना खान, शिल्पा शिंदे, विकास गुप्ता को मुंबई एक मॉल में ले जाया गया जहां उन्हें फैंस से लाइव वोटिंग की अपील करनी थी. लेकिन मॉल में फैंस की भारी भीड़ को देखते हुए कुछ ही देर में उन्हें वापस आना पड़ा. वहीं फैंस ने अपने पंसदीदा घरवाले को वोट किया. सूत्रों के अनुसार लव त्यागी आज घर से बेघर हो जायेंगे. लेकिन इस इविक्शन से लव लव के फैंस भड़क गये हैं. उन्होंने शो मेकर्स पर आरोप लगाया है कि लव को घर से बेघर करने के लिए उन्होंने जानबूझकर कर ऐसे टास्क दिये जो किसी के लिए भी पूरा करना नामुमकिन था. कईयों ने तो यहां तक कह दिया है कि अगर लव शो से बाहर होते हैं तो वे बिग बॉस देखना बंद कर देंगे.
फैंस का कहना है कि उन्हें ‘Museum Task’ और ‘ Mall Task’ ने निराश किया है. लव ने Mountain task में शानदार परफारमेंस किया था. ऐसे में फैंस का कहना है इसके बाद शो मेकर्स ने जानबूझकर ऐसे टास्क दिये जिससे लव त्यागी घर से बाहर हो जाये. उन्होंने मेकर्स पर आरोप लगाया गया है कि वे लव की बजाय विकास को प्राथमिकता दे रहे हैं. लव एक कॉमनर हैं और अच्छे परफॉरमेंस और अपनी फैन फ्लोविंग की बदौलत सेमी फाइनल फिनाले वीक तक पहुंच गये हैं. सोशल मीडिया के अलावा फैंस ने मॉल में भी होर्डिंग के जरिये भी उनका जमकर सपोर्ट किया.
Tht Museum task ws not at all easy for #Luv n Puneesh,N tht ws d most useless Task! @BiggBoss is playing so dirty thy r tryin really hard to evict #Luv todays task ws a part of it! There ws no point of tht Task!😑 #UnfairDecisionForLuv #UnfairDecisionForLuv
— AREENA (LuvHolic) (@AreenaK82809429) January 4, 2018
https://twitter.com/vishav_d/status/949184891073130496?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/BiggBossReal/status/949183564607729664?ref_src=twsrc%5Etfw
#UnfairDecisionForLuv If luv tyagi ji gets evicted then
I will not watch bigg boss ever
I will not watch colors tv
I will un follow bigboss page
I will un install voot app #UnfairDecisionForLuv #LuvTyagi #SupportLuvTyagi @colorstv proov that u r not scripted— Dishu♥️ (@Dishu019) January 5, 2018
EXPOSED: Dirty Tricks played by Bigg Boss to evict LUV TYAGI #BiggBoss11 and support #LuvTyagiFTW
Plz tweet on this hastag and show
Your support for #LuvTyagi
👇👇👇👇👇👇#UnfairDecisionForLuv— the क्षत्रिय (@shivrajkhuri) January 5, 2018
वहीं शकुवार को बिग बॉस ने घरवालों को डिबेट टास्क दिया. इस टास्क में घरवालों को एकदूसरे की गलतियां बतानी थी और यह भी बताया कि क्यों वो इस घर में रहना डिजर्व नहीं करता. घरवालों ने जमकर एकदूसरे पर उंगली उठाई. हालांकि हीना खान इस टास्क में रो पड़ी. पिछले कुछ हफ्तों से हीना और लव की गहरी दोस्ती हो गई थी लेकिन अब दोनों की दोस्ती में दरार आ गई है. ऐसे में इस टास्क के दौरान दोनों ने एकदूसरे के ऊपर जमकर कीचड़ उछाला.