14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bigg Boss मेकर्स पर फूटा फैंस का गुस्‍सा, कहा- जानबूझकर हराने के लिए ऐसा टास्‍क कराया

बिग बॉस 11 रोमांचक मोड़ ले रहा है. शुक्रवार के एपिसोड में हीना खान, शिल्‍पा शिंदे, विकास गुप्‍ता को मुंबई एक मॉल में ले जाया गया जहां उन्‍हें फैंस से लाइव वोटिंग की अपील करनी थी. लेकिन मॉल में फैंस की भारी भीड़ को देखते हुए कुछ ही देर में उन्‍हें वापस आना पड़ा. वहीं […]

बिग बॉस 11 रोमांचक मोड़ ले रहा है. शुक्रवार के एपिसोड में हीना खान, शिल्‍पा शिंदे, विकास गुप्‍ता को मुंबई एक मॉल में ले जाया गया जहां उन्‍हें फैंस से लाइव वोटिंग की अपील करनी थी. लेकिन मॉल में फैंस की भारी भीड़ को देखते हुए कुछ ही देर में उन्‍हें वापस आना पड़ा. वहीं फैंस ने अपने पंसदीदा घरवाले को वोट किया. सूत्रों के अनुसार लव त्‍यागी आज घर से बेघर हो जायेंगे. लेकिन इस इविक्‍शन से लव लव के फैंस भड़क गये हैं. उन्‍होंने शो मेकर्स पर आरोप लगाया है कि लव को घर से बेघर करने के लिए उन्‍होंने जानबूझकर कर ऐसे टास्‍क दिये जो किसी के लिए भी पूरा करना नामुमकिन था. कईयों ने तो यहां तक कह दिया है कि अगर लव शो से बाहर होते हैं तो वे बिग बॉस देखना बंद कर देंगे.

फैंस का कहना है कि उन्‍हें ‘Museum Task’ और ‘ Mall Task’ ने निराश किया है. लव ने Mountain task में शानदार परफारमेंस किया था. ऐसे में फैंस का कहना है इसके बाद शो मेकर्स ने जानबूझकर ऐसे टास्‍क दिये जिससे लव त्‍यागी घर से बाहर हो जाये. उन्‍होंने मेकर्स पर आरोप लगाया गया है कि वे लव की बजाय विकास को प्राथमिकता दे रहे हैं. लव एक कॉमनर हैं और अच्‍छे परफॉरमेंस और अपनी फैन फ्लोविंग की बदौलत सेमी फाइनल फिनाले वीक तक पहुंच गये हैं. सोशल मीडिया के अलावा फैंस ने मॉल में भी होर्डिंग के जरिये भी उनका जमकर सपोर्ट किया.


https://twitter.com/vishav_d/status/949184891073130496?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/BiggBossReal/status/949183564607729664?ref_src=twsrc%5Etfw

वहीं शकुवार को बिग बॉस ने घरवालों को डिबेट टास्‍क दिया. इस टास्‍क में घरवालों को एकदूसरे की गलतियां बतानी थी और यह भी बताया कि क्‍यों वो इस घर में रहना डिजर्व नहीं करता. घरवालों ने जमकर एकदूसरे पर उंगली उठाई. हालांकि हीना खान इस टास्‍क में रो पड़ी. पिछले कुछ हफ्तों से हीना और लव की गहरी दोस्‍ती हो गई थी लेकिन अब दोनों की दोस्‍ती में दरार आ गई है. ऐसे में इस टास्क के दौरान दोनों ने एकदूसरे के ऊपर जमकर कीचड़ उछाला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें