19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक्टिंग के लिए नहीं… इस बात के लिए शाहरुख को मिला यह अवार्ड

बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख की फिल्में भले ही पहले की तरह रंग नहीं जमा पा रही है. लेकिन बात अगर पुरस्कारों की हो तो वह सभी सुपरस्टारों पर भारी पड़ते नजर आ रहे हैं. दिलचस्प बात यह कि इस बार उनकों यह अवार्ड एक्टिंग के लिए नहीं बल्कि अपने चैरिटी वर्क के लिए मिला […]

बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख की फिल्में भले ही पहले की तरह रंग नहीं जमा पा रही है. लेकिन बात अगर पुरस्कारों की हो तो वह सभी सुपरस्टारों पर भारी पड़ते नजर आ रहे हैं. दिलचस्प बात यह कि इस बार उनकों यह अवार्ड एक्टिंग के लिए नहीं बल्कि अपने चैरिटी वर्क के लिए मिला है. वर्ल्ड इकोनॉमिक फॉरम ने उन्हें ‘क्रिस्टल अवार्ड 2018’ से सम्मानित किया है.

बच्चों और महिला अधिकारों के लिए काम को मिला अवार्ड

शाहरुख खान मीर फाउंडेशन नाम का एनजीओ चलाते हैं, जो एसिड अटैक पीड़ित महिलाओं के लिए काम करती है. अवार्ड मिलते ही शाहरुख खान ने ट्वीट कर कहा कि ‘ अवार्ड के लिए धन्यवाद, यह काम मेरे जीवन के उद्देश्यों को पूरा करती है, मैं उन सुंदर और बहादुर महिलाओं के लिए काम करता हूं. मैंने एसिड अटैक के महिलाओं के साथ काम कर देखा है कि पीड़िता महिलाएं अद्भुत साहस और दया रखती हैं. मैंने उनमें दैवीय ताकत अनुभव किया है.

शाहरुख का मीर फाउंडेशन का लक्ष्य महिलाओं को सशक्त बनाना और उनके उत्साह को बढ़ाना है. फाउंडेशन का मिशन महिलाओं को प्रेरित और प्रशंसित कर सशक्त बनाना है, और उनके जीवन में आये पुरूषों को विनम्रता को प्रोत्साहित करना है. वेबसाइट में दर्ज जानकारी के मुताबिक मीर फाउंडेशन का मिशन इंसान के अंदर वीरता, बहादुरी और सकरात्मकता को बाहर लाने का उद्देश्य रखती है.
शाहरुख खान पिछले तीस सालों से फिल्मों में सक्रिय हैं. उनका एनजीओ एसिड अटैक पीड़ित महिलाओं मेडिकल ट्रीटमेंट में मदद करता है, साथ ही लीगल एड, वोकेशनल ट्रेनिंग और जीवनयापन के लिए भी सहायता प्रदान करने का काम करता है. शाहरुख खान specialized children’s hospital वार्ड भी चलाते हैं.. और कैंसरग्रस्त बच्चों के उपचार के लिए निशुल्क सुविधा प्रदान करते हैं.
शाहरुख खान के अलावा केट ब्लेंटचेट और संगीतज्ञ इल्टन जॉन को मिला अवार्ड
शाहरुख खान के अलावा बेट ब्लेंटचेट और संगीतज्ञ इल्टन जॉन को अवार्ड मिला है. ब्लेंटचेट आस्ट्रेलियन अभिनेत्री और थियेटर डायरेक्टर हैं. उन्हें शरणार्थियों के मुद्दे के जागरूकता को लेकर सम्मान दिया गया है. वहीं जॉन को एचाइवी एड्स के क्षेत्र में काम के लिए मिला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें