Bigg Boss-11 : शिल्पा शिंदे को कॉल गर्ल कहने पर हिना खान को मिला ”करारा” जवाब

मुंबई : इंटरटेनमेंट टेलीविजन चैनल कलर्स पर प्रसारित होने वाले पॉपुलर शो ‘बिग बॉस’ के सीजन 11 में शिल्पा शिंदे और हिना खान के बीच की नोंकझोंक इस मुकाम पर पहुंच गयी कि हिना खान ने शिल्पा को कॉल गर्ल कहने में भी गुरेज नहीं किया. कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर हिना खान के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2018 3:51 PM

मुंबई : इंटरटेनमेंट टेलीविजन चैनल कलर्स पर प्रसारित होने वाले पॉपुलर शो ‘बिग बॉस’ के सीजन 11 में शिल्पा शिंदे और हिना खान के बीच की नोंकझोंक इस मुकाम पर पहुंच गयी कि हिना खान ने शिल्पा को कॉल गर्ल कहने में भी गुरेज नहीं किया. कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर हिना खान के द्वारा शिल्पा को कॉल गर्ल कही जाने वाली खबर वायरल हो रही है.

इसे भी पढ़ें : Bigg Boss 11: ऐसा क्‍या हुआ कि शिल्‍पा शिंदे ने विकास गुप्‍ता के सामने हाथ जोड़ लिये, VIDEO

इस खबर के वायरल होने के बाद हिना खान की जमकर आलोचना भी की गयी. हिना की इस हकरत पर अर्शी खान ने भी उन्हें जमकर लताड़ा था. इतना ही नहीं, बिग बॉस के घर में हिना खान के इस विवादित बयान पर शिल्पा शिंदे के भाई आशुतोष ने भी हिना को जमकर आड़े हाथों लेने में कोई कमी नहीं छोड़ी.

एक वेबसाइट को दिये साक्षात्कार में आशुतोष ने कहा कि हिना ने क्या कहा, अभी तो यह साफ नहीं है, लेकिन कुछ जरूर खराब बोला है, जिस वजह से वीडियो को म्यूट करना पड़ा है. हिना हमेशा शो में कहती हैं कि लड़की होकर दूसरी लड़की के बारे में गलत नहीं कहना चाहिए, तो उन्होंने ऐसा कैसे बोल दिया.

जब विकास ने हिना को मजाक में ‘चालू’ कह दिया था, तो वह भड़क उठी थीं. ऐसे में उन्हें खुद कुछ गलत नहीं बोलना चाहिए था. मुझे लगता है कि हिना को भी इसका अहसास हुआ होगा और आगे कभी ऐसा नहीं होगा. मैं उम्मीद करता हूं कि बिग बॉस के आने वाले सीजन में कोई प्रतियोगी इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल नहीं करेंगे.

बता दें कि कुछ दिनों पहले बिग बॉस से हिना का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें हिना कह रही थीं कि मैंने बोला ना वो बात ऐसे करती है, जैसे…..इसके बाद हिना ने जिस शब्द का इस्तेमाल किया, उसके बारे में ही बताया जा रहा है कि उन्होंने ‘कॉल गर्ल’ शब्द का इस्तेमाल किया. बाद में इसे म्यूट कर दिया गया था. हालांकि, सोशल मीडिया पर हिना के फैंस कह रहे हैं कि उन्होंने कॉल गर्ल नहीं, चॉल गर्ल कहा था.

वहीं, अर्शी ने भी कुछ दिनों पहले एक इंटरव्यू में इस बारे में कहा था कि मैं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स को देखकर हैरान रह गयी थी, जहां कहा गया था कि हिना ने शिल्पा को कॉल गर्ल कहा है. मैं इस बयान की निंदा करती हूं. हिना ने ऐसा कह कर ब्लंडर किया है और उन्हें पूरी जिंदगी इसका पछतावा रहेगा.

Next Article

Exit mobile version