‘भाभीजी’ बिग बॉस-11 की विनर, हिना खान बनी रनरअप, शिल्पा शिंदे को मिला 44 लाख रुपये का ईनाम
शिल्पा शिंदे को मिला 44 लाख रुपये का ईनाम मुंबई :बिग बॉस सीजन-11 का ताज शिल्पा शिंदे ‘भाभीजी’ ने अपने नाम कर लिया है. रविवार को अभिनेता सलमान खान ने यहां शिल्पा को विजेता घोषित किया. वहीं, रनरअप हिना खान रहीं. बिग बॉस के 105 दिन के सफर में शिल्पा काफी मजबूत कंटेस्टेंट बनकर उभरीं. […]
शिल्पा शिंदे को मिला 44 लाख रुपये का ईनाम
मुंबई :बिग बॉस सीजन-11 का ताज शिल्पा शिंदे ‘भाभीजी’ ने अपने नाम कर लिया है. रविवार को अभिनेता सलमान खान ने यहां शिल्पा को विजेता घोषित किया. वहीं, रनरअप हिना खान रहीं. बिग बॉस के 105 दिन के सफर में शिल्पा काफी मजबूत कंटेस्टेंट बनकर उभरीं. इस शो में कई उतार-चढ़ाव के बीच शिल्पा ने बखूबी गेम खेला. साथ ही उनके समर्थक ने भी उनका खूब साथ दिया. फिनाले तक पहुंचे चार प्रतिभागियों में उनका मुकाबला हिना खान, पुनीश शर्मा और विकास गुप्ता से था. शिल्पा को शो का विनर बनने पर 44 लाख का इनाम मिला.
एंड टीवी पर प्रसारित होने वाले रिएलिटी टीवी शो ‘भाबीजी घर पर हैं’ से देश भर में चर्चित हुईं शिल्पा शिंदे ने बिग बॉस हाउस में और घर के बाहर लाखों दर्शकों के दिल जीते.
5वीं फीमेल विजेता : बिग बॉस-11 में शिल्पा शिंदे के विनर बनने के बाद एक बार फिर से इतिहास दोहराया गया है और एक महिला कंटेस्टेंट विनर बनी है. 7वें सीजन में गौहर खान के विजेता बनने के बाद अब शिल्पा इस शो की 5वीं फीमेल विजेता बनी हैं. इससे पहले, श्वेता तिवारी, जूही परमार और उर्वशी ढोलकिया बिग बॉस में विनर बन चुकी हैं.
किसी को भरोसा नहीं था : शिल्पा जब बिग बॉस-11 के स्टेज पर पहुंची, तो उन्हें इस बात का बिलकुल भी अंदाजा नहीं था कि जिसे वह अपना सबसे बड़ा दुश्मन मानती हैं, उसके साथ उन्हें बिग बॉस हाउस में इतना लंबा वक्त बिताना पड़ेगा. शिल्पा और विकास के झगड़ों को बिग बॉस में दर्शकों ने खूब इंजॉय किया. इसके बाद वह धीरे-धीरे दोनों की दुश्मनी दोस्ती में बदल गयी. विकास और शिल्पा दोनों ने एक-दूसरे को समझा और अपनी-अपनी गलती मानते हुए पुरानी बातों को भुला दिया.
अक्षय कुमार रहे खास मेहमान : अक्षय कुमार बिग बॉस-11 के ग्रैंड फिनाले खास मेहमान रहे. उन्होंने और सलमान खान ने ढिंचैक पूजा के साथ फनी मोमेंट्स शेयर किये. साथ ही दोनों सेल्फी भी क्लिक की. इससे पहले, होस्ट सलमान खान ने अक्षय कुमार को घर के अंदर भेजा था. अक्षय को यह टास्क दिया गया था कि वे तीन कंटेस्टेंट्स में से किसी एक को बाहर लेकर आयेंगे.