Bigg Boss 11 Winner शिल्पा शिंदे की ये पर्सनल बातें नहीं जानते होंगे आप…!

देशभर की भाभीजी शिल्पा शिंदे बिग बॉस 11 की विजेता बन गयी हैं. उन्हें प्राइज मनी के तौर पर 44 लाख रुपये मिले हैं. फिनाले में पहुंचने के बाद उनकी आखिरी टक्कर हिना खान से रही, हालांकि ऑडियंस ने उन्हें भारी-भरकम वोट देकर शो का विनर बनाया. पूरे शो के दौरान शिल्पा चर्चा के केंद्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2018 10:10 AM

देशभर की भाभीजी शिल्पा शिंदे बिग बॉस 11 की विजेता बन गयी हैं. उन्हें प्राइज मनी के तौर पर 44 लाख रुपये मिले हैं. फिनाले में पहुंचने के बाद उनकी आखिरी टक्कर हिना खान से रही, हालांकि ऑडियंस ने उन्हें भारी-भरकम वोट देकर शो का विनर बनाया.

पूरे शो के दौरान शिल्पा चर्चा के केंद्र में रहीं. 105 दिन चले इस शो में शिल्पा बाकी 18 कंटेस्टेंट को पछाड़कर विजेता बनी हैं. उन्होंने टास्क से लेकर वोटिंग तक में बाजी मारी.

शिल्पा शिंदे को आपने स्क्रीन पर देखा-समझा ही है, हम आपको बताते हैं उनकी पर्सनल लाइफ की कुछ दिलचस्प बातें. आइए जानें –

  • 28 अगस्त 1977 को मराठी परिवार में जन्मीं शिल्पा के पिता हाईकोर्ट जज थे. 2013 में उनका निधन हुआ. मां गीता शिंदे हाउसवाइफ हैं.
  • शिल्पा के माता-पिता की इच्छा थी कि वह लॉ करें. लेकिन शिल्पा को एक्टिंग से लगाव था.
  • 40 साल की शिल्पा चार भाई-बहनों में तीसरे नंबर पर हैं. शिल्पा को छोड़कर सभी की शादी हो चुकी है.
  • शिल्पा के भाई आशुतोष शिंदे यस बैंक में सीनियर मैनेजर और वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर हैं.
  • शिल्पा की बड़ी बहन शुभा शिंदे हाउसवाइफ हैं मुंबई में रहती हैं. वहीं, दूसरी सिस्टर अर्चना शिंदेअमेरिका में अपनी फैमिली के साथ रहती हैं.
  • ‘भाबीजी घर पर हैं’ की पुरानीवाली अंगूरी भाभी शिल्पा शिंदे का रिश्ता तीन लोगों के साथ जुड़ चुका है. लेकिन कोई भी रिश्ता शादी के अंजाम तक नहीं पहुंच पाया.
  • शिल्पा शिंदे का नाम सबसे पहले राहिल आजम के साथ जुड़ा था. राहिल और शिल्पा ने सबसे पहले सीरियल ‘भाभी’ (2002-2008) में साथ काम किया था. इसके बाद दोनों सीरियल ‘हातिम’ (2003) में भी नजर आये. इनका साथ ज्यादा लंबा नहीं चलाऔर दोनों ने आपसी सहमति से अलग हो गये.
  • इसके बाद टीवी सीरियल ‘मायका’ (2007-09) में शिल्पा कानाता रोमित राज से जुड़ा. रोमित उम्र में उनसे तीन साल छोटे थे. दोनों ने 2009 में शादी करने का फैसला लिया. यहां तक कि शादी की तारीख भी तय हो चुकी थी. लेकिन शादी से कुछ दिन पहले शिल्पा नेइस शादी से इन्कार कर दिया और दोनों अलग हो गये.
  • हाल ही में विकास गुप्ता के साथ भी नाम जुड़ा. टीवी एंकर और एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ के अनुसार टीवी शो ‘भाभीजी घर पर हैं’ के दौरान शिल्पा विकास एक दूसरे को डेट कर रहे थे. लेकिन कुछ खटपट के चलते दोनों ने अपनी राहें अलग कर लीं.

Next Article

Exit mobile version