”बिग बॉस 11” की विजेता शिल्‍पा शिंदे के जीतने की 10 बड़ी वजह

बिग बॉस 11 के सीजन 11 की विजेता शिल्‍पा शिंदे रही. उन्‍होंने अपने चुलबुलेपन और अनोखे अंदाज से दर्शकों का खूब दिल जीता. शिल्‍पा को शुरुआत से ही स्‍ट्रॉन्‍ग कंटेंस्‍टेंट में से एक माना जा रहा था. शिल्‍पा ने शो 18 कंटेस्‍टेंट्स को हराकर बिग बॉस 11 की ट्राफी अपने नाम की. टॉप 4 फाइनालिस्‍ट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2018 10:50 AM

बिग बॉस 11 के सीजन 11 की विजेता शिल्‍पा शिंदे रही. उन्‍होंने अपने चुलबुलेपन और अनोखे अंदाज से दर्शकों का खूब दिल जीता. शिल्‍पा को शुरुआत से ही स्‍ट्रॉन्‍ग कंटेंस्‍टेंट में से एक माना जा रहा था. शिल्‍पा ने शो 18 कंटेस्‍टेंट्स को हराकर बिग बॉस 11 की ट्राफी अपने नाम की. टॉप 4 फाइनालिस्‍ट में शिल्‍पा शिंदे, हीना खान, विकास गुप्‍ता और पुनीश शर्मा शामिल थे.

टॉप 2 में शिल्‍पा ने हीना को मात देकर जीत दर्ज की. शिल्‍पा ने जीत के लिए अपने प्रशंसकों का शुक्रिया अदा किया और खासकर उन लोगों का जिन्‍होंने उन्‍हें वोट किया. जानें शिल्‍पा शिंदे के जीतने के 10 बड़े कारण…

1. शिल्‍पा शिंदे ने शुरुआत से ही शो में खुलकर खेला. उन्‍होंने नये उत्‍साह के साथ शो में इंट्री की और पहले ही दिन से ही उनका एक अलग अंदाज देखने को मिला. उन्‍होंने विकास गुप्‍ता के साथ अपनी नाराजगी खुलकर व्‍यक्‍त की और इसके लिए कई बार बाकी कंटेस्‍टेंट ने उन्‍हें टो‍का भी. लेकिन वे यह कहती रहीं कि वे (विकास) भी जानें कि जब किसी को तकलीफ होती है तो कैसा लगता है.

2. शो के ज्‍यादातर समय में वे किचन में सबके लिए खाना बनाती नजर आईं. हालांकि कई सदस्‍यों ने उन्‍हें उनके बनाये खाने को लेकर टिप्‍पणी भी की लेकिन शिल्‍पा ने खुद में संयम रखते हुए किसी की बात का बुरा नहीं माना और सभी सदस्‍यों की डिमांड के अनुसार खाना बनाती दिखीं.

3. अक्‍सर बहसबाजी और लड़ाईयों के दौरान घर के सभी सदस्‍य अपना आपा खोते नजर आये, लेकिन शिल्‍पा ज्‍यादातर समय चुप रहीं. अर्शी खान ने उनकी परवरिश तक पर सवाल उठाया लेकिन शिल्‍पा ने अपनी तरफ से कोई बुरी बात नहीं की. अक्‍सर अर्शी, शिल्‍पा पर भद्दे कमेंट्स करती नजर आईं, लेकिन शिल्‍पा ने उनपर कोई कमेंट नहीं किया बल्कि अकेले में कैमरे से बात करती दिखीं.

4. शिल्‍पा ने टास्‍क में भी अपना बखूबी योगदान दिया. वे टास्‍क में अक्‍सर अपनी विरोधी टीम पर भारी पड़ती नजर आईं. लेकिन इस दौरान भी वो खुद पर संयम रखती थीं और हमेशा इस बात का ध्‍यान रखती थीं कि किसी के लिए उनके मुंह से कुछ बुरा न निकले. शो के दौरान उग्र होते कंटेस्‍टेंट्स के बीच शिल्‍पा की चुप्‍पी ने उन्‍हें अलग बनाया.

5. शिल्‍पा को घर में एक ‘मां’ का दर्जा मिला. शिल्‍पा ने अर्शी और आकाश ददलानी को अपने बच्‍चों की तरह प्‍यार किया और उनका ध्‍यान रखा. शिल्‍पा की मां ने खुद घर में आकर कहा था कि आपने जिसे अपनी मां का दर्जा दिया है उस बेटी की मैं मां हूं जो मेरे लिए गर्व की बात है. मां-बेटी के इस प्‍यारे मिलन को भी दर्शकों का खूब प्‍यार मिला. हालांकि बाद में अर्शी और आकाश ने शिल्‍पा से दूरी बना ली और उनपर भद्दे कमेंट्स भी किये. शिल्‍पा ने पलटकर किसी को जवाब नहीं दिया. शिल्‍पा की इस सहनशीलता को दर्शकों ने खूब पसंद किया.

6. वीकेंड के वार में कई बार शो के होस्‍ट सलमान खान भी शिल्‍पा की तारीफ करते नजर आये. उन्‍होंने अर्शी, आकाश और प्रियंक को शिल्‍पा के बारे में भद्दे कमेंट्स करने पर फटकारा भी था. वीकेंड के वार एपिसोड में शिल्‍पा के जवाबों ने भी दर्शकों का दिल जीता.

7. शिल्‍पा, हीना , विकास और लव को जब घर से बाहर लोगों ने वोट की अपील करने के लिए ले जाया गया था, वहां शिल्‍पा को सपोर्ट करने के लिए भारी भीड़ पहुंची थी. इसके बाद लव ने कहा था कि शिल्‍पा शो की विजेता होंगी. घर के बाहर उनकी लोकप्रियता बहुत ज्‍यादा है.

8. शिल्‍पा अपनी किसी भी बात को संयंमित होकर कहती थीं. कई बार घरवालों ने यह भी आरोप लगाये कि वे टास्‍क से ज्‍यादा किचन को समय देती है. बिग बॉस में पत्रकारों संग हुई बातचीत में हीना ने भी शिल्‍पा पर आरोप लगाया था कि, वो टास्‍क नहीं करती हैं. अगर किचन में रहकर कोई शो जीत सकता है तो वे भी खाना बनाना शुरू कर देंगी. लेकिन उनकी इस बात पर फैंस से नाराजगी व्‍यक्‍त की थी. वहीं जब पुनीश ने कहा था कि शिल्‍पा की हालत बिल्‍कुल वैसी है जैसी भारत में एक हाउसवाइफ की होती है जिससे सब पूछते हैं तुमने क्‍या किया, लेकिन एक हाउसवाईफ पूरा घर संभालती है. उनकी इस बात पर वहां मौजूद सभी पत्रकारों ने तालियां बजाई थी.

8. शिल्‍पा ने कई बार दूसरे सदस्‍यों के लिए बलिदान दिया. वे कभी भी घर का कैप्‍टन बनने के लिए लड़ती नजर नहीं आई.बल्कि जब उन्‍हें मौका भी मिला तो उन्‍होंने खुद पीछे हटकर यह मौका किसी और को दे दिया. लेकिन घरवालों ने इसे भी उनकी एक स्‍टेटजी बताया लेकिन अक्‍सर शिल्‍पा कैमरे में कहती दिखीं कि इस घर में किसी के लिए कुछ भी कर लो आप बुरे ही कहलाओगे. शिल्‍पा का इस तरह अकेला नजर आना भी दर्शकों का उनके करीब ले गया.

9. शिल्‍पा के केयरिंग नेचर, चुलबुलेपन और उनकी सहनशीलता ने दर्शकों का खूब दिल जीता. फैंस सोशल मीडिया पर उन्‍हें खूब सपोर्ट करते नजर आये. सोशल मीडिया में चल रही फैन फ्लोविंग से पहले ही ऐसा अंदाजा लगाया जा चुका था कि शिल्‍पा शिंदे इस सीजन की विनर होगी. शिल्‍पा को घर के सदस्‍यों का भी समर्थन मिला था.

10. शिल्‍पा के जीतने की सबसे बड़ी वजह यह भी थी कि वो जो थी वो वैसी ही शो में दिल से खेलती नजर आईं. दूसरे कंटेस्‍टेंट्स को जब मेकअप करते, एकदूसरे की बुराई करते, स्‍टेटजी बनाते , बहस करते देखा गया, जबकि शिल्‍पा किचन में सबके लिए खाना बनाती नजर आई. किसी भी सदस्‍य से बहस होने के बाद भी उस सदस्‍य के उनका केयरिंग नेचर हमेशा दिखा.

Next Article

Exit mobile version