बिग बॉस 11 के टॉप-2 में आकर हार गईं हीना खान, 5 गलतियां

बिग बॉस 11 की शुरुआत से ही हीना खान को जीत का प्रबद दावेदार माना जा रहा था. शो के तकरीबन हर टास्क में वे गर्ल पॉवर का झंडा लिये आगे बढ़ी. उन्‍होंने शुरू से ही खूद को मजबूती से पेश किया और पुरुष कंटेस्‍टेंट को मात देती नजर आईं. लेकिन अपने नेगेटिव एटीट्यूड और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2018 12:59 PM

बिग बॉस 11 की शुरुआत से ही हीना खान को जीत का प्रबद दावेदार माना जा रहा था. शो के तकरीबन हर टास्क में वे गर्ल पॉवर का झंडा लिये आगे बढ़ी. उन्‍होंने शुरू से ही खूद को मजबूती से पेश किया और पुरुष कंटेस्‍टेंट को मात देती नजर आईं. लेकिन अपने नेगेटिव एटीट्यूड और अपनी कुछ हरकतों की वजह से वे कई बार निगेटिव नजर आईं. उनकी बातों से कई बार ऐसा लगा जैसे वे अपने आगे किसी को कुछ समझती ही नहीं.

वे कई बार घर में झूठ बोलती दिखीं और दूसरे कंटेस्‍टेंट को एकदूसरे के खिलाफ भड़काती नजर आईं. जिसने भी उनका साथ दिया वो घर से बेघर हो गया. हीना की जबरदस्‍त फैन फ्लोविंग देखने को मिली, लेकिन वे कई बाद स्‍क्रीन पर इतनी नेगेटिव नजर आईं जिसका फायदा शिल्‍पा शिंदे को मिल गया. जानें उनकी 7 गलतियां…

1. हीना खान पूरे हफ्तेभर कई बातें कहती, लेकिन वे वीकेंड के वार में वे सलमान खान के सामने आते ही अपनी हर बात से मुकर जातीं. वे हर बार यही कहतीं नजर आती ‘मैंने ऐसा कब कहा था.’ इस तरह उनकी छवि झूठ बोलने वाली बनती गईं. सलमान ने भी उन्‍हें इस बात के लिए फटकारा. इस वजह से उनका कई बाद मजाक भी बना और लोगों ने उन्‍हें वैंप तक कह डाला था.

2. हीना खान अक्‍सर अपने करियर को लेकर घरवालों के सामने शेखी बघारती नजर आई. वे हमेशा कहतीं उन्‍होंने 8 साल तक एक सीरीयल में काम किया है. वे अपनी मेहनत के दम पर यहां पहुंची हैं. खुद अपने लिए तारीफों के पुल बांधते-बांधते कई आत्‍ममुग्‍धता में कई ऐसी कह गईं, जिसका घर के बाहर नकारात्‍मक असर पड़ाऔर वे शिल्‍पा शिंदे से पिछड़ती चली गईं.

3. हीना खान ने कई बार कई कंटेस्‍टेंट को एकदूसरे के खिलाफ भड़काती नजर आईं. पहले हफ्ते में उन्‍होंने जुबैर खान और उकसाया और उसने बदमतीजी की. जिसकी वजह से वो घर से बेघर हो गया. इसके बाद हीना ने सपना चौधरी और लव त्‍यागी को भी भड़काने का काम किया. वे कई बार दूसरे कंटेस्‍टेंट की बुराई करती दिखीं.

4. हीना ने शिल्‍पा शिंदे और अर्शी खान को ‘मोटी भैंस’ तक कह दिया था और लव और प्रियंक के साथ मिलकर कई भद्दे कमेंट्स भी किये थे. इन सब बातों को लेकर सलमान ने उनकी क्‍लास भी ली, लेकिन उस समय भी हीना ने सलमान की बात मानने की बजाय यही कहा- ‘मैंने ये कब कहा.’ हीना की इन बातों का भी बाहर दर्शकों पर बुरा असर पड़ा.

5. हीना ने कई टीवी सेलीब्रिटीज के बारे में भी गलत बातें कहीं. उन्‍होंने साक्षी तंवर की आंखों का मजाक उड़ाया था. जिसे लेकर गौहर खान, काम्‍या पंजाबी और किश्‍वर मर्चेंट ने आड़े हाथों लिया था. इसका भी असर दर्शकों पर पड़ा. उन्‍होंने खतरों के खिलाड़ी में उनके साथ नजर आये अपने साथियों को भी नहीं बक्‍शा. कई बार वे अपनी फैन फ्लोविंग को लेकर भी शेखी बघारती नजर आईं.

Next Article

Exit mobile version