विकास की वजह से शिल्‍पा को हुआ 6 लाख का नुकसान, सलमान की इस बात से झेंप गये ”मास्‍टरमाइंड”

बिग बॉस 11 का खिताब शिल्‍पा शिंदे ने अपने नाम किया. बिग बॉस की चमचमाती ट्राफी हाथों में लेते वक्‍त शिल्‍पा की आंखों में आंसू थे और वे बार-बार अपने प्रशंसकों का धन्‍यवाद कर रही थीं. लेकिन शिल्‍पा को ‘मास्‍टरमाइंड’ विकास की वजह से 6 लाख रुपये का नुकसान हो गया. शिल्‍पा शिंदे को विजेता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2018 2:12 PM

बिग बॉस 11 का खिताब शिल्‍पा शिंदे ने अपने नाम किया. बिग बॉस की चमचमाती ट्राफी हाथों में लेते वक्‍त शिल्‍पा की आंखों में आंसू थे और वे बार-बार अपने प्रशंसकों का धन्‍यवाद कर रही थीं. लेकिन शिल्‍पा को ‘मास्‍टरमाइंड’ विकास की वजह से 6 लाख रुपये का नुकसान हो गया. शिल्‍पा शिंदे को विजेता के तौर पर 44 लाख रुपये मिले हैं. वैसे बिग बॉस के विजेता को 50 लाख रुपये कैश प्राइज़ दिया जाता है.

दरअसल बिग बॉस ने आखिर टास्‍क में विकास को प्राइज मनी जीतने का एक मौका दिया था. इस टास्‍क में विकास 6 लाख रुपये जीतने में कामयाब हो गये थे. बिग बॉस ने पहले ही यह साफ कर दिया था कि विकास जो पैसे जीतेंगे, वो पैसे विजेतो की प्राइज मनी से काट लिये जायेंगे.

झेंप गये विकास गुप्‍ता

टीवी प्रोड्यूसर विकास गुप्‍ता टॉप 2 से बाहर हो गये थे. वे सेकंड रनरअप बने. उन्‍हें अक्षय कुमार बिग बॉस के घर से बाहर लेकर आये. इस दौरान सलमान ने उनसे ऐसी बात कह दी कि विकास झेंप गये. दरअसल, स्‍टेज पर शिल्‍पा की तारीफ करते हुए उनके भाई को आशु भैय्या कह दिया था. विकास के मुंह से आशु भैय्या सुन सलमान ने मजे लेना शुरू कर दिया. सलमान ने विकास को छेड़ते हुए कहा- हां क्‍या बात है आशु भैय्या. इस बात पर शिल्‍पा की मां और भाई हंस पड़े.

सलमान ने मजे लेते हुए शिल्‍पा के भाई को विकास के ‘साले साहब’ कह दिया. सलमान के इस रियेक्‍शन विकास झेंप गये. विकास ने हंसते हुए कहा- क्‍या कर रहे हो सर? बता दें कि घर में मजाक-मजाक में शिल्‍पा और विकास की शादी की चर्चा भी हुई थी. शो में बंदगी की री-इंट्री हुई थी तब वह शिल्‍पा के भाई से इनकी शादी करने की प्‍लानिंग करती दिखी थीं. बता दें कि शो में शिल्‍पा और विकास की तीखी नोक-झोंक और उनकी मीठी कैमेस्‍ट्री को दर्शकों ने खूब पसंद किया था.

Next Article

Exit mobile version