”इंटरटेनमेंट की रात” में नहीं जायेंगी हीना खान, वजह शिल्‍पा शिंदे…

बिग बॉस 11 की विनर शिल्‍पा शिंदे और और उनके को-कंटेस्‍टेंट रहे विकास गुप्‍ता, और अर्शी खान के अलावा कई अन्‍य सदस्‍य कलर्स पर प्रसारित होनेवाले शो ‘इंटरटेनमेंट की रात’ में नजर आनेवाले हैं. हीना खान के भी इस शो में आने की चर्चा थी. लेकिन बाद में ऐसी खबरें आने लगी कि हीना खान, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2018 5:11 PM

बिग बॉस 11 की विनर शिल्‍पा शिंदे और और उनके को-कंटेस्‍टेंट रहे विकास गुप्‍ता, और अर्शी खान के अलावा कई अन्‍य सदस्‍य कलर्स पर प्रसारित होनेवाले शो ‘इंटरटेनमेंट की रात’ में नजर आनेवाले हैं. हीना खान के भी इस शो में आने की चर्चा थी. लेकिन बाद में ऐसी खबरें आने लगी कि हीना खान, शिल्‍पा संग हुए विवाद के चलते इस शो में शामिल नहीं होना चाहती. लेकिन अब इन अफवाहों का खुलासा करते हुए हीना ने अपनी बात रखी है.

एक अंग्रेजी अखबार को दिये अपने इंटरव्‍यू में हीना ने बताया,’ मुझे यह बिल्‍कुल मालूम नहीं था. इस बात की जानकारी मुझे आपसे मिली कि मीडिया में ऐसी बातें चल रही है. मुझे नहीं समझ आ रहा है कि ऐसे खबरें क्‍यों चल रही है.’ वहीं हीना ने इस शो में नहीं आने का कारण बतातें हुए कहा,’ वास्‍तव में, मैंने बिग बॉस के फिनाले के बाद यह बताया था कि मैं अपनी फैमिली के साथ वक्‍त बिताना चाह रही हूं.’

उन्‍होंने आगे कहा,’ ऐसा इसलिए क्‍योंकि कई महीनों के बाद मैं अपनी फैमिली मेंबर्स से मिल रही हूं.’ बता दें कि बिग बॉस सीजन 11 की विजेता शिल्‍पा शिंदे रही थीं और हीना खान रनरअप रही थीं. शिल्‍पा ने यह सवाल पूछने पर कि वो बिग बॉस से बाहर होने के बाद किस सदस्‍य से नहीं मिलना चाहेंगी. शिल्‍पा ने हीना खान का नाम लिया था.

इंडियन एक्‍सप्रेस को दिये गये अपने इंटरव्‍यू में शिल्‍पा ने कहा था,’ मैं अपने में ही काफी खुश हूं. शो अब खत्म हो चुका है. मैं अब उनसे (हिना) नहीं मिलना चाहती और न ही उनका चेहरा दोबारा देखना चाहती हूं.’ बता दें कि दोनों के बीच घर के झगड़ा होता देखा गया था.

‘इंटरटेनमेंट की रात’ में आने से पहले हीना ने बताया था,’ सबसे महत्‍वपूर्ण बात यह है कि मेरी मां की तबीयत ठीक नहीं ह. लंबे समय बाद मेरे चेहरे को देखकर मेरी मां बहुत खुश है. वे मेरे बिना कभी इतने लंबे समय तक नहीं रही हैं इस वजह से वो बहुत रोई भी हैं. इन्‍ही कारणों की वजह से मैं अभी कोई भी शूटिंग करने के लिए तैयार नहीं हूं. चैनल के लोग मेरी वैनिटी में भी आये थे उन्‍होंने देखा था कि मेरी मां की तबीयत कितनी खराब है.’

Next Article

Exit mobile version