बिना किसी कट के सेंसर से पास हुई ‘न्यूड’
फिल्म ‘न्यूड’ को इंटरेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) में हटा दिया गया था. वहीं फिल्म अब सेंसर बोर्ड द्वारा बिना किसी कट के ‘ए’ सर्टिफिकेट देकर पास कर दी गई है. इस बात से खुश हो कर फिल्म के डायरेक्टर रवि जाधव ने सेंसर बोर्ड को शुक्रिया कहा है. बता दें, विद्या बालन सीबीएफसी […]
फिल्म ‘न्यूड’ को इंटरेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) में हटा दिया गया था. वहीं फिल्म अब सेंसर बोर्ड द्वारा बिना किसी कट के ‘ए’ सर्टिफिकेट देकर पास कर दी गई है. इस बात से खुश हो कर फिल्म के डायरेक्टर रवि जाधव ने सेंसर बोर्ड को शुक्रिया कहा है.
बता दें, विद्या बालन सीबीएफसी स्पेशल जूरी की हेड हैं. इस खुशखबरी के बाद जाधव ने ट्विटर पर एक पोस्ट किया. इस पोस्ट में उन्होंने सेंसर बोर्ड को धन्यवाद कहा. जाधव ने लिखा, ‘हमारी फिल्म ‘न्यूड’ को ‘ए’ सर्टिफिकेट दे कर सेंसर बोर्ड द्वारा पास किया गया है. सीबीएफसी की स्पेशल जूरी को बहुत-बहुत धन्यवाद. वहीं मिसेस विद्या बालन से मिले स्टैंडिंग ओवेशन के लिए भी बहुत-बहुत शुक्रिया. इस सपोर्ट के लिए शुक्रगुजार हूं.’
बता दें, गोवा में पिछले साल नवंबर में हुए फिल्म फेस्टिवल में इस फिल्म को जगह नहीं दी गई थी. इसके अलावा फिल्म एस दुर्गा को भी गोवा फिल्म फेस्टिवल से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था. गोवा फेस्टिवल के दौरान गोवा के मुख्यमंत्री और एंटरटेनमेंट सोसाइटी के चेयरमैन मनोहर पर्रिकर ने कहा था कि फिल्म ‘न्यूड’ को रिजेक्ट करने का कारण यह है कि इस फिल्म को सेंसरबोर्ड से हरी झंडी नहीं मली है.