OMG !! ….जब प्रोड्यूसर की इन शर्तों को सुन हैरान हो गयी थीं श्रुति

फिल्मी दुनिया में कास्टिंग काउच का मामला आये दिन हमारे समाने आता रहता है. इस बार साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस श्रुति हरिहरन ने बताया कि उनके साथ भी ऐसा हो चुका है. उन्होंने कहा, ‘मैंने कास्टिंग काउच की स्थिति का सामना किया है. एक कन्नड़ फिल्म के लिए कास्टिंग में गई थी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2018 7:49 AM
फिल्मी दुनिया में कास्टिंग काउच का मामला आये दिन हमारे समाने आता रहता है. इस बार साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस श्रुति हरिहरन ने बताया कि उनके साथ भी ऐसा हो चुका है. उन्होंने कहा, ‘मैंने कास्टिंग काउच की स्थिति का सामना किया है. एक कन्नड़ फिल्म के लिए कास्टिंग में गई थी और वहां मुझे ऐसी परिस्थिति में डाल दिया गया. एक प्रोड्यूसर ने फिल्म देने के लिए कहा कि फिल्म में 5 प्रोड्यूसर हैं और वह किसी भी तरह से मेरा इस्तेमाल कर सकते हैं’.
कास्टिंग काउच पर बोलीं श्रुति
श्रुति ने खुलासा किया कि ‘फिल्मों में लड़कियों के किरदार को हमेशा समाज में उसके लिए प्रचलित भावनाओं के आधार पर उतारा जाता है. अधिकतर फिल्मों में लड़कियों को बतौर कमोडिटी शूट किया जाता है, जिससे वह देखने में सुन्दर, सेक्सी लगें और फिल्म चलने की संभावना बढ़ जाये’.
महिलाओं का चुप रहना अब कोई विकल्प नहीं कास्टिंग काउच पर बात करते हुए श्रुति ने कहा, ‘महिलाओं का चुप रहना अब कोई विकल्प नहीं है. पब्लिक स्पेस महिलाओं के लिए उपलब्ध नहीं है, क्योंकि समाज पूरी तरह से पुरुष प्रधान है, लेकिन फिल्मों में महिलाओं की मौजूदगी से उम्मीद की जा सकती है कि महिलाएं पब्लिक स्पेस में अपने लिए जगह बना रही हैं.
ज्यादातर लड़कियों को कास्टिंग काउच का सामना ‘न’ कहकर करने की जरूरतहै. इसके लिए सिर्फ पुरुषों को जिम्मेदार ठहराना उचित नहीं है. कास्टिंग काउचसे पहला मौका जरूर मिलता है लेकिन इसके सहारे करियर नहीं बनाया जा सकता है’.

Next Article

Exit mobile version