12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फिर शिल्‍पा शिंदे ने निशाने पर आईं हीना खान, कह दी ये बात…

टीवी इंडस्‍ट्री के दो मशहूर चेहरे शिल्‍पा शिंदे और हीना खान का शीत युद्ध खत्‍म होने का नाम नहीं ले रहा. दोनों के बिग बॉस के घर के अंदर का झगड़ा शो खत्‍म होने के बाद भी थमा नहीं है. शो की विजेता शिल्‍पा शिंदे ने एक बार फिर हीना खान को निशाने पर लिया […]

टीवी इंडस्‍ट्री के दो मशहूर चेहरे शिल्‍पा शिंदे और हीना खान का शीत युद्ध खत्‍म होने का नाम नहीं ले रहा. दोनों के बिग बॉस के घर के अंदर का झगड़ा शो खत्‍म होने के बाद भी थमा नहीं है. शो की विजेता शिल्‍पा शिंदे ने एक बार फिर हीना खान को निशाने पर लिया है. उन्‍होंने कहा, अगर मैं बिग बॉस जीतने की खुशी में पार्टी करूंगी तो मैं हीना को नहीं बुलाने वाली.’ शो में दोनों के बीच अक्‍सर झगड़ा देखा गया था.

एंटरटेनमेंट वेबसाइट स्पॉटबॉय को दिए इंटरव्यू में शिल्पा शिंदे ने कहा है,’ जैसे ही सब चीजें ठीक हो जाती है, मैं अपनी जीत सेलीब्रेट करनेवाली हूं. लेकिन मेरी इस पार्टी में हीना खान को छोड़कर सबको बुलाया जायेगा.’ शिल्‍पा ने आगे यह भी कहा कि अगर हीना लाईफ में कभी मिलती है तो वे उन्‍हें हाय-हैलो तो बोल देंगी, लेकिन वे इससे ज्‍यादा और कोई बात नहीं करेगीं.

बता दें कि शिल्‍पा और हीना के झगड़े की शुरुआत बिग बॉस 11 में हुई थी. पूरे सीजन में दोनों के बीच कभी भी दोस्‍ती देखने को नहीं मिली. शिल्‍पा कई बार हीना पर कमेंट करते नजर आई थीं. हालांकि ज्‍यादातर मौकों पर शिल्‍पा चुप ही नजर आईं. कई बार तो ऐसे मौके भी आये जब हीना ने शिल्‍पा के साथ बदतमीजी की थी.

हालांकि हीना ने शो खत्‍म होने के बाद दिये अपने इंटरव्‍यू में शिल्‍पा के साथ काम करने की इच्‍छा जाहिर कर चुकी हैं. हीना ने कहा था, मैं शो के दौरान हुई सभी बातों को भूल चुकी हूं.’ लेकिन शिल्‍पा ने शो से बाहर आने के बाद अपने हर इंटरव्‍यू में हीना से कभी न मिलने की बात कही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें