मुंबई:पद्मावत फिल्म को लेकर पैदा विवाद पर विराम लगता नहीं दिख रहा है. विवाद के बीच करणी सेना का दावा है कि भंसाली ने फिल्म देखने के लिए न्यौता दिया है.फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होगी. इस बीच मीडिया में खबर आयी है कि संजय लीला भंसाली के प्रोडक्शन ने करणी सेना को एक पत्र में फिल्म देखने के लिए आमंत्रण भेजा. इस पत्र में यह भी लिखा गया कि फिल्म में पद्मावती और अलाउद्दीन खिलजी के बीच कोई दृश्य नहीं है. फिल्म में पद्मावती को पूरे सम्मान के साथ दर्शाया गया है.
Rajput Karni Sena claims it has been invited by #SanjayLeelaBhansali to watch #Padmaavat pic.twitter.com/PgiP5qtU8L
— ANI (@ANI) January 20, 2018
पद्मावत फिल्म के विरोध की खबर गुजरात से भी आ रही है. आज गुजरात के मेहसाणा जिले में असमाजिक तत्वों ने दो बसों को आग के हवाले कर दिया. खबर है कि बसों में आग लगाने वाले शख्स ने बस में सवार लोगों को पहले उतरने के लिए कहा उसके बाद उसे आग के हवाले कर दिया. आगजनी की घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है. आग लगाने वाले की पहचान नहीं हो पायी है.
उधर राजस्थान के राजपूत समाज ने भी धमकी दी है और कहा है कि फिल्म रिलीज हुई तो लंका दहन हो जायेगा. राजपूत समाज ने कहा है कि जिस सिनेमाघर में फिल्म लगेंगे उसे जलाकर खाक कर दिया जाएगा. शुरू से विवादों के पचड़े में फंस चुकी संजय लीला भंसाली की पद्मवात में दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर और रणवीर सिंह है.
उधर खुफिया एजेंसी ने सरकार को चेतावनी दी है कि फिल्म को लेकर राजपूत समाज में नाराजगी बढ़ती जा रही है. इसके चलते कानून व्यवस्था भी बिगड़ सकती है.