16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”हिंदू उग्रवाद” पर तंज कसने के बाद हासन ने कहा: मैं हिंदू विरोधी नहीं…

चेन्नई : जल्दी ही अपनी राजनीतिक पार्टी बनाने जा रहे अभिनेता कमल हासन ने कहा कि वह ना तो हिंदू विरोधी हैं, ना ही किसी अन्य धर्म के विरोधी हैं. हासन ने कहा, ‘मैं हिंदू विरोधी नहीं हूं.’ उन्होंने कहा कि वह ईसाई और इस्लाम (धर्म को) एक समान तरीके से देखते हैं. गौरतलब है […]

चेन्नई : जल्दी ही अपनी राजनीतिक पार्टी बनाने जा रहे अभिनेता कमल हासन ने कहा कि वह ना तो हिंदू विरोधी हैं, ना ही किसी अन्य धर्म के विरोधी हैं. हासन ने कहा, ‘मैं हिंदू विरोधी नहीं हूं.’ उन्होंने कहा कि वह ईसाई और इस्लाम (धर्म को) एक समान तरीके से देखते हैं. गौरतलब है कि पिछले साल दो नवंबर को हासन ने किसी खास संगठन का नाम लिए बगैर हिंदू उग्रवाद संबंधी टिप्पणी की थी. हासन ने कहा कि कुछ लोग यह दिखाने की कोशिश कर रहे हैं कि जैसे मैं किसी चीज के खिलाफ हूं और अन्य का समर्थन करता हूं.’

उन्‍होंने आगे कहा,’ कुछ लोग कह रहे हैं कि मैं हिंदू विरोधी हूं. उन्होंने तमिल साप्ताहिक आनंद विकतन में अपने राजनीतिक स्तंभ में यह लिखा है. उन्होंने अपने भाई चंद्रहासन और बेटी श्रुति हासन के धर्मपरायण होने का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि 21 फरवरी से शुरू होने वाली उनकी राजनीतिक सभाएं संवाद करने की प्रकृति की होंगी.

उन्होंने कहा, ‘मैं किसी के खिलाफ नहीं हूं.’ अभिनेता ने कहा कि महात्मा गांधी, डॉ अंबेडकर और पेरियार ईवी रामास्वामी सहित नेताओं के लिए उनके मन में समान आदर है. हासन ने मुस्लिम समुदाय को 2013 की अपनी फिल्म ‘विश्वरूपम’ में जिस तरह से चित्रित किया था उसे लेकर उन्हें समुदाय के रोष का सामना करना पड़ा था.

हिंदू चरमपंथ पर हासन ने कहा था कि जो लोग खुद को हिंदू कहते हैं उनके लिए उग्रवाद किसी भी तरह से सफलता या आगे बढ़ने का मानक नहीं है. उनकी टिप्पणी की भाजपा सहित हिंदू संगठनों ने आलोचना की थी. उनके खिलाफ शिवसेना और अन्य दक्षिणपंथी संगठनों ने पुलिस के पास एक शिकायत दर्ज कराई थी.

पिछले साल सात नवंबर को अपने जन्म दिन के अवसर पर अभिनेता ने कहा था कि किसी भी धर्म के नाम पर हिंसा उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि उनका इरादा हिंदुओं को आहत करने का नहीं है. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि उन्होंने ‘आतंकवाद’ शब्द का इस्तेमाल कभी नहीं किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें