14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Interview में बोलीं दीपिका पादुकोण : मेरे लिए नारीत्व का जश्न है ‘पद्मावत”

नयी दिल्ली : फिल्म ‘पद्मावत’ में जौहर को लेकर भले ही बहस हुई हो, लेकिन अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का कहना है कि उनके लिए यह किरदार निभाना सशक्तीकरण वाला अनुभव था. दीपिका ने उम्मीद जतायी कि इस फिल्म की सफलता से ऐसी और फिल्मों और बनेंगी. उन्होंने कहा कि मेरे लिए यह कई मायनों में […]

नयी दिल्ली : फिल्म ‘पद्मावत’ में जौहर को लेकर भले ही बहस हुई हो, लेकिन अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का कहना है कि उनके लिए यह किरदार निभाना सशक्तीकरण वाला अनुभव था. दीपिका ने उम्मीद जतायी कि इस फिल्म की सफलता से ऐसी और फिल्मों और बनेंगी. उन्होंने कहा कि मेरे लिए यह कई मायनों में नारीत्व की सफलता है.

दीपिका ने कहा कि यह फिल्म इस तथ्य का जश्न है कि यह महिला की मुख्य भूमिका वाली अब तब सबसे महंगी भारतीय फिल्म है. मुझे लगता है कि यह जीत है. यह सिर्फ मेरे लिए नहीं, बल्कि फिल्मों में महिलाओं के लिए भी जीत है. दीपिका ने कहा कि मैं यह यकीन करना चाहूंगी कि अब महिलाओं की मुख्य भूमिका वाली फिल्मों के लिए दरवाजे खुलेंगे.

इसे भी पढ़ेंः ‘पद्मावत’ की धमाकेदार ओपनिंग, प्रिव्यू शो में 5 करोड़ की कमाई, रिलीज से पहले फिल्म हुई लीक

उन्होंने कहा कि मैं इस तथ्य का सम्मान करती हूं कि लोगों की अलग अलग राय है. मेरी राय यह है कि फिल्म को हमेशा संपूर्णता में देखनी चाहिए. किसी भी दृश्य को फिल्म के प्रसंग से जोड़कर देखना चाहिए और फिल्म को उसी दौर के संदर्भ में देखना चाहिए जिससे यह जुड़ी हुई है.

अभिनेत्री ने कहा कि आज हम बैठक सकते हैं और यह चर्चा कर सकते हैं, लेकिन दुर्भाग्यवश ये उस समय की प्रथा थी, जिसका अनुसरण किया जाता था. हमने इसका समर्थन नहीं किया है. सवाल यह है कि फिल्म की शुरुआत की घोषणा को लोग नहीं देख पाए?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें