क्या सैफ अली की EX वाइफ अमृता सिंह और करीना के बीच जारी है खटपट ? जानें ऐसा क्यों

मुंबई : बॉलीवुड की सबसे विवादित जोडि़यों में से एक सैफ अली खान और अमृता सिंह को माना जाता है. खुद से 12 साल बड़ी अमृता से शादी करने के लिए सैफ अपने घरवालों के खि‍लाफ जाने को भी तैयार थे. दोनों की शादी भी हुई लेकिन उनकी ये जोड़ी ज्यादा दिन तक टिक नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2018 9:25 AM

मुंबई : बॉलीवुड की सबसे विवादित जोडि़यों में से एक सैफ अली खान और अमृता सिंह को माना जाता है. खुद से 12 साल बड़ी अमृता से शादी करने के लिए सैफ अपने घरवालों के खि‍लाफ जाने को भी तैयार थे. दोनों की शादी भी हुई लेकिन उनकी ये जोड़ी ज्यादा दिन तक टिक नहीं पायी. बाद में सैफ का दिल करीना कपूर पर आया और दोनों ने शादी कर कर ली. इस दंपती को एक बेटा भी है.

अमृता सिंह और करीना कपूर खान कभी भी साथ नजर नहीं आयीं, न ही इन दोनों को एक-दूसरे के बारे में बात करते सुना गया. अमृता के दोनों बच्चे करीना के साथ एक स्पेशल बॉन्ड‍िंग शेयर करते है लेकिन मां अमृता को करीना के साथ उनके बच्चों का घुलना मिलना रास नहीं आ रहा है.

कुछ दिन पूर्व ही हिन्दुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में अमृता सिंह ने इन सभी खबरों का खंडन किया था. उन्होंने कहा था कि वह कभी सारा को करीना से मिलने के नहीं रोकती ना ही उन्हें इससे कोई दिक्कत है, लेकिन मीडिया में चल रही खबरों की माने तो कुछ दिनों पहले करीना के जन्मदिन पर सारा ने एक क्रॉप टॉप पहना था जो अमृता के बिल्कुल पसंद नहीं आया था. खबरों की मानें तो अमृता चाहती है कि सारा उनके जैसे सूट सलवार पहने जबकि उनको लगता है कि करीना के साथ रहकर सारा के कपड़ों का स्टाइल चेंज कर दिया है.

अमृता के दोनों बच्चों को अकसर सैफ और करीना के साथ पार्टीज मस्ती करते देखा जाता है. यहां चर्चा कर दें कि तैमूर के पैदा होने के बाद जब मीडिया ने अमृता की प्रतिक्रिया जानने की कोशि‍श की थी तो वो भड़क गयीं थीं.

Next Article

Exit mobile version