कमल हासन ने दिया बड़ा बयान, कहा- रजनीकांत की राजनीति में भगवा रंग

मुंबई : दक्षिण भारत की राजनीति में कदम रखने का निर्णय ले चुके सुपर स्टार कमल हासन ने रजनीकांत के साथ गठबंधन पर बड़ा बयान दिया है जिसकी चर्चा राजनीतिक गलियारे में जोरों पर हो रही है. उन्होंने कहा कि रजनीकांत की राजनीति में भगवा रंग नजर आ रहा है. यदि ऐसा है तो उनके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2018 12:27 PM

मुंबई : दक्षिण भारत की राजनीति में कदम रखने का निर्णय ले चुके सुपर स्टार कमल हासन ने रजनीकांत के साथ गठबंधन पर बड़ा बयान दिया है जिसकी चर्चा राजनीतिक गलियारे में जोरों पर हो रही है. उन्होंने कहा कि रजनीकांत की राजनीति में भगवा रंग नजर आ रहा है. यदि ऐसा है तो उनके साथ गठबंधन करना मेरे लिए मुश्किल है. हासन ने कहा कि हम अच्छे दोस्त तो हैं ये सभी जानते हैं, लेकिन राजनीतिक विचार दोस्ती से अलग हैं.

कमल हासन ने मोदी सरकार को भी आड़े हाथों लिया. उन्‍होंने कहा, कि सरकार हमें खाने के लिए पर्याप्त बीफ नहीं उपलब्ध करा रही है और वो हमें ये बताना चाहती है कि हम क्या खाएं क्या न खाएं? वहीं कमल हासन ने लव जिहाद के मुद्दे पर कहा कि प्यार की जीत हमेशा होती है.

यहां चर्चा कर दें कि दोनों ही तमिलनाडु में होने वाले चुनाव में अपनी पार्टी के उम्मीदवार खड़े करेंगे, हालांकि दोनों ने फिलहाल अपनी पार्टियों के नामों की घोषणा नहीं की है.

इससे पहले जब एक पत्रिका ने तमिल सुपरस्टार से उनके और रजनीकांत के राजनीति में हाथ मिलाने को लेकर प्रश्‍न किया, तो उस वक्त हासन ने कहा कि रजनीकांत के साथ हाथ मिलाने पर फिलहाल फैसला नहीं लिया गया है. इसका जवाब वक्त आने पर मिल जाएगा. हम दोनों को यह सोचने की जरूरत है कि क्या हम राजनीतिक गठबंधन कर सकते हैं और क्या हमारी राजनीतिक रणनीति इसकी अनुमति प्रदान करती है या नहीं…

Next Article

Exit mobile version