आज रात 8 बजे लांच होगा डिस्कवरी जीत, दिखेगी बाबा रामदेव की कहानी

नयी दिल्ली : टीवी पर बाबा रामदेव की कहानी दिखेगी. डिस्कवरी जीत इसे लेकर आ रहा है. अमेरिका की प्रसारण कंपनी डिस्कवरी भारत में मनोरंजन क्षेत्र में दस्तक दे चुका है. आज से डिस्कवरी जीत की शुरूआत हो रही है. आज रात 8 बजे से चैनल की शुरूआत होगी. कंपनी का दावा है कि वह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2018 4:40 PM

नयी दिल्ली : टीवी पर बाबा रामदेव की कहानी दिखेगी. डिस्कवरी जीत इसे लेकर आ रहा है. अमेरिका की प्रसारण कंपनी डिस्कवरी भारत में मनोरंजन क्षेत्र में दस्तक दे चुका है. आज से डिस्कवरी जीत की शुरूआत हो रही है. आज रात 8 बजे से चैनल की शुरूआत होगी. कंपनी का दावा है कि वह भारत में मनोरंजन चैनलों की दिशा बदलने के लिए पूरी तरह तैयार है. कंपनी ने विज्ञप्ति में कहा कि डिस्कवरी जीत 10 करोड़ से ज्यादा घरों में एक साथ शुरू होगा, जो भारत में मनोरंजन चैनलों की दुनिया में कीर्तिमान स्थापित करेगा.

डिस्कवरी जीत की शुरूआत बाबा रामदेव की कहानी के साथ हो रही है. उनके जीवन से जुड़ी प्रमुख घटनाओं को 85 एपिसोड में दिखाया जाना है. इस पूरी सीरिज में लगभग 80 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है. अगर तय बजट के अनुसार इस पर खर्च हुआ तो एक एपिसोड फिल्माने में लगभग 1 करोड़ रुपये का खर्च आयेगा. सीरियल में बाबा रामदेव के बचपन का किरदार राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त बाल कलाकार नमन जैन और जवानी का किरदार अभिनेता क्रांति प्रकाश निभा रहे हैं.
चैनल ने अपनी सामग्री को दुनियाभर के दर्शकों के लिए उपलब्ध कराने के लिए नेटफ्लिक्स को ओवर द टॉप वैश्विक साझेदार बनाया है. भारत में डिस्कवरी जीत चैनल पर दिखायी जाने वाली सामग्री के प्रसारण के फौरन बाद दुनिया भर में नेटफ्लिक्स से जुड़े लोग इसे देख सकेगी.
डिस्कवरी कम्युनिकेशनंस इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और महाप्रबंधक (दक्षिण एशिया) करण बजाज ने कहा, भारतीय मनोरंजन जगत में उद्देश्यपूर्ण सामग्री दिखाने के लिए डिस्कवरी जीत एक सबसे बड़ा प्रयास है. हमने भारत में प्रचलित मनोरंजन को लेकर गहन अध्ययन किया है और इसके बाद हमने ऐसी सामग्री तैयार की जो देश भर के दर्शकों का दिल छू लेगी. वहीं, नेटफ्लिक्स के जरिये दुनियाभर के दर्शक ऐसी शानदार और अनूठी कहानियों का मजा ले सकेंगे, जिसमें भारतीय फ्लेवर है.

Next Article

Exit mobile version