OMG : अपने पापा की बर्थडे पार्टी में इतना महंगा पर्स लेकर आयी करिश्मा कपूर
मुंबई : किसी समय युवा दिलों की धड़कन रही करिश्मा कपूर एक बार फिर सुर्खियों में हैं. लेकिन इस बार करिश्मा किसी फिल्म को लेकर सुर्खियों में नहीं है, बल्कि वे अपने हैंड पर्स को लेकर मीडिया में छायी हुई हैं. कीमतों चीजों के शौकिन बॉलीवुड सेलेब्स अक्सर अपने कपड़ों और एसेसरीज को लेकर चर्चा […]
मुंबई : किसी समय युवा दिलों की धड़कन रही करिश्मा कपूर एक बार फिर सुर्खियों में हैं. लेकिन इस बार करिश्मा किसी फिल्म को लेकर सुर्खियों में नहीं है, बल्कि वे अपने हैंड पर्स को लेकर मीडिया में छायी हुई हैं. कीमतों चीजों के शौकिन बॉलीवुड सेलेब्स अक्सर अपने कपड़ों और एसेसरीज को लेकर चर्चा में रहते हैं. कुछ दिन पहले करिश्मा कपूर भी अपनी कीमती पर्स के कारण चर्चा में आ गयी हैं.
15 फरवरी को करिश्मा-करीना के पिता रणधीर कपूर का जन्मदिन था. इस मौके पर दोनों बहनें भी पहुंची थी. ऑरेंज कलर की टॉप और डार्क रेड कलर के घाघरे में करिश्मा काफी खुबसूरत लग रही थीं. लेकिन करिश्मा की खुबसूरती से ज्यादा लोगों का ध्यान उनके महंगे पर्स पर था. पर्स की कीमत सुनकर आम आदमी के होश उड़ जायेंगे.
करिश्मा ने जो पर्स केरी किया था उसकी कीमत 2 लाख रुपये बतायी गयी. Gucci के इस ब्लैक कलर के स्लिंग बैग की कीमत पुरे 3200 डॉलर यानी 2 लाख रुपये है. करिश्मा ने अपने पापा के बर्थडे की कई तसवीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. 2012 के बाद से करिश्मा ने करीब-करीब बॉलीवुड से किनारा कर लिया है.
आपको बता दे करिश्मा आखिरी बार साल 2012 में फिल्म ‘डेंजरस इश्क’ में नजर आयी थीं. पति संजय कपूर से तलाक के बाद करिश्मा बीते कुछ समय से अपनी लव-लाइफ को लेकर चर्चा में भी हैं. रणधीर कपूर की बर्थडे पार्टी में करिश्मा कपूर, करीना, मां बबीता कपूर, चाचा ऋषि कपूर, चाची नीतू कपूर ने भी शिरकत की.