पापोन मामले की जांच करेगा NCPCR, चैनल से कोई चूक तो नहीं हुई
सिगिंग रियेलिटी शो ‘वॉइस ऑफ इंडिया किड्स’ में जज की भूमिका निभा रहे पापोन उस वक्त विवादों में घिर गये जब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस वीडियो में वे एक नाबालिग कंटेस्टेंट को किस किया. सुप्रीम कोर्ट के एक वकील ने पापोन के खिलाफ नेशनल कमीशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड […]
सिगिंग रियेलिटी शो ‘वॉइस ऑफ इंडिया किड्स’ में जज की भूमिका निभा रहे पापोन उस वक्त विवादों में घिर गये जब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस वीडियो में वे एक नाबालिग कंटेस्टेंट को किस किया. सुप्रीम कोर्ट के एक वकील ने पापोन के खिलाफ नेशनल कमीशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट शिकायत दर्ज कराई. है. अब राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) इस बात की जांच कर रहा है.
पापोन पर आरोप है कि उन्होंने शो में आई बच्ची को गलत तरीके से किस किया. राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग इस बात की जांच कर रहा है कि क्या संगीत पर आधारित एक रियेलिटी शो का प्रसारण करनेवाले एंड टीवी ने गायक पापोन द्वारा एक नाबालिग कंटेस्टेंट पर कथित यौन हमला किये जाने की घटना की सूचना नहीं देकर किसी तरह की चूक की.
NCPCR की अध्यक्ष स्तुति कक्कड़ ने कहा, ‘हमने मामले का संज्ञान लिया है और हम इस घटना की जांच कर रहे हैं. चैनल और आरोपी को नोटिस जारी किया गया है.’ आयोग ने मुंबई पुलिस से कार्रवाई रिपोर्ट भी मांगी है.
पापोन न कहा कि वह ‘बेहद स्नेही और भावुक’ व्यक्ति हैं और वे बच्ची के प्रति एक पिता की तरह स्नेह व्यक्त कर रहे थे. पापोन के वकील ने कहा, यदि वीडियो में ऐसा कुछ होता तो पापोन खुद इस वीडियो को अपने फेसबुक पेज पर सार्वजनिक रूप से शेयर नहीं करते. वहीं एक्ट्रेस गौहर खान ने भी पापोल को खरी-खोटी सुनाई है.
पापोन ने कहा कि उन्हें बिना किसी गलती के ‘प्रताड़ित’ किया जा रहा है, क्योंकि वह कभी भी अभद्र आचरण नहीं करेंगे. सुप्रीम कोर्ट में वकालत करने वाले रूना भुइयां ने राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग में पापोन के खिलाफ पॉक्सो अधिनियम के तहत शिकायत दर्ज कराई है.