11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

#Sridevi : ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं – ” न जाने क्‍यूं, एक अजीब सी घबराहट हो रही है”

मुंबई : बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकारा श्रीदेवी का दुबई में बीती रात दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. इससे पहले ही महानायक अमिताभ बच्‍चन ने ट्वीट किया, ‘न जाने क्‍यूं, एक अजीब सी घबराहट हो रही है.’ हालांकि श्रीदेवी के निधन के बाद बिग बी अमिताभ ने कोई और ट्वीट नहीं किया. श्रीदेवी […]

मुंबई : बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकारा श्रीदेवी का दुबई में बीती रात दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. इससे पहले ही महानायक अमिताभ बच्‍चन ने ट्वीट किया, ‘न जाने क्‍यूं, एक अजीब सी घबराहट हो रही है.’ हालांकि श्रीदेवी के निधन के बाद बिग बी अमिताभ ने कोई और ट्वीट नहीं किया.

श्रीदेवी के निधन के बाद पूरे बॉलीवुड में शोक की लहर फैल गयी. फिल्‍म स्‍टार से लेकर राजनेता तक सभी श्रीदेवी के निधन के बाद प्रतिक्रियाएं देने लगे. राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई राजनेताओं ने इसे अपूरणीय क्षति बताया. वहीं पूरा बॉलीवुड भी इस खबर से सदमे में है और सभी अपनी संवेदनाएं सोशल मीडिया पर भी शेयर कर रहे हैं.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर लिखा, ‘फिल्म स्टार श्रीदेवी की मौत से दुखी हूं. वह लाखों फैंस का दिल तोड़ कर गयी हैं. उनकी ‘लम्हे’ और ‘इंग्लिश विंग्लिश’ जैसी फिल्में दूसरे कलाकारों के लिए प्रेरणा हैं. उनके परिजनों और करीबी लोगों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं.’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अभिनेत्री के निधन पर शोक प्रकट किया. पीएमओ ने ट्वीट किया, ‘अभिनेत्री श्रीदेवी के असामयिक निधन का दुख है. वह फिल्म जगत की दिग्गज अदाकारा थी, जिन्होंने अपने लंबे करियर में विभिन्न प्रकार के रोल अदा किये और यादगार पल छोड़े. इस दुख भरे समय में उनके परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं हैं. भगवान उनकी आत्मा को शांति दें.’

केंद्रीय मंत्री राजवर्धन सिंह राठौर ने ट्वीट किया, ‘भारतीय सिनेमा की लीजेंड श्रीदेवी की अचानक निधन से स्‍तब्‍ध हूं. भगवान उनकी आत्‍मा को शांति दे और उनके प्रशंसकों और परिवार के लोगों को शक्ति प्रदान करे. ॐ शांति..’ आंध्र प्रदेश के मुख्‍यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने ट्वीट किया, ‘ एक बहुभाषी अभिनेत्री के रूप में, खासकर तेलूगु में वह काफी पसंदीदा अभिनेत्री बनीं. अपनी अद्वितीय अभिनय क्षमता के कारण वह भारत के लिए गौरव की बात.’

क्रिकेटर विरेंद्र सहवाग ने ट्वीट किया, ‘श्रीदेवी के निधन से स्‍तब्‍ध हूं. परिवार के लिए हार्दिक संवेदनाएं.’ अक्षय कुमार ने ट्वीट किया, ‘श्रीदेवी के निधन के बाद शब्‍दों से परे स्‍तब्‍ध हूं. कई सालों तक कईयों का सपना रहा कि उनके साथ स्‍क्रीन साझा करें. उनके परिवार के लिए प्रार्थना करता हूं.

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट किया, ‘बहुमुखी अभिनेत्री श्रीदेवी की असामयिक मृत्यु से गहरा दुख हुआ. हिंदी सिनेमा में उनका योगदान अनोखा है और आने वाली पीढ़ियों में याद किया जायेगा. उनके परिवार और अनगिनत प्रशंसकों के लिए मेरी संवेदना.’ राजस्‍थान की मुख्‍यमंत्री वसुंधरा राजे ने ट्वीट किया, ‘अनुभवी अभिनेत्री, पद्मश्री श्रीदेवी जी की असामयिक निधन से गहरा दुख हुआ है. एक बहुमुखी और मशहूर अभिनेत्री, उसके साथ फिल्मों में एक शानदार युग का अंत है. शोक संतप्त परिवार और प्रशंसकों के लिए मेरी संवेदनाएं.’

मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया, ‘‏अभिनेत्री श्रीदेवी की असामयिक मृत्यु से दुखी हूं. अपने पूरे करियर में उन्‍होंने बहुमुखी प्रदर्शन के माध्यम से लाखों लोगों के दिलों को छुआ. परिवार और प्रशंसकों के लिए मेरी गहरी संवेदना.’ केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु ने ट्वीट किया, ‘श्रीदेवी जी के अचानक निधन के बारे में पता चलते ही गहरा दुख हुआ. भगवान उनके परिवार और शुभचिंतकों को इस नुकसान को सहन करने की ताकत दे.’

महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट किया, ‘ मेरे पास यह व्यक्त करने के लिए कोई शब्द नहीं है कि मैं कैसा महसूस कर रहा हूं. हम उन्‍हें देखकर बड़े हुए. यह पचा जाना मुश्किल है कि अब वह हमारे साथ नहीं हैं. उनके परिवार के लिए मेरी सबसे हार्दिक संवेदना.’ छत्तीसगढ़ के मुख्‍यमंत्री रमन सिंह ने ट्वीट किया, ‘श्रीदेवी जी के अचानक निधन से गहरा दुख हुआ. एक वर्ग और बहुमुखी अभिनेत्री, उन्‍होंने कई यादगार भूमिकाएं कीं जो हमेशा लोगों की यादों में जिंदा रहेगी. भगवान उनकी आत्मा और शांति दे और उनके परिवार को शक्ति प्रदान करे.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें