14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शाहिद के रिश्ते इस एक्ट्रेस की वजह से करीना से टूटे, पद्मावत पर भी नहीं मिला साथ

मुंबई : आज बॉलीवुड स्टार शाहिद कपूर का 37वां जन्मदिन है. शाहिद कपूर व करीना कपूर के प्रेम संबंधों की चर्चा इम्तियाज अली की फिल्म जब वी मेटकीशूटिंग के दौरान सुर्खियां बनी थीं. इसमें दोनों की शानदार केमेस्ट्री दिखी. हालांकि इसके बाद इनके रिश्ते टूट गये और बीच में सैफ अली खान अा गये. जब […]

मुंबई : आज बॉलीवुड स्टार शाहिद कपूर का 37वां जन्मदिन है. शाहिद कपूर व करीना कपूर के प्रेम संबंधों की चर्चा इम्तियाज अली की फिल्म जब वी मेटकीशूटिंग के दौरान सुर्खियां बनी थीं. इसमें दोनों की शानदार केमेस्ट्री दिखी. हालांकि इसके बाद इनके रिश्ते टूट गये और बीच में सैफ अली खान अा गये. जब वी मेट 2007 में आयी थी और 2008 में शाहिद और विद्या बालन की फिल्म किस्मत कनेक्शन आयी थी. कुछ मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, किस्मत कनेक्शन कीशूटिंग के दौरान शाहिद विद्या के करीब आ रहे थे, जो करीना को पसंद नहीं आ रहा था और उनके रिश्तों के बीच इस कारण सैफ हा गये.

हालांकि मिस मालिनी की एक रिपोर्ट के अनुसार, करीना की मां बबीता कपूर और सैफ अली खान के कारण करीना व शाहिद के रिश्ते टूटे. उस दौर में बबीता नहीं चाहती थीं कि उनकी बेटी करीना कपूर निर्माता को शाहिद कपूर के लिए और फिल्मों के लिए ओके करें. वे चाहती थीं कि दोनों एक-दूसरे से दूर हो जायें और बाद में ऐसा हुआ भी. 2006 में करीना व सैफ ने ओमकारा और 2008 में रोड साइड रोमियो में काम किया था. इससे पहले 2003 में इन दोनों ने मल्टीस्टारर फिल्म एलओसी कारगिल में काम किया था.


पद्मावत पर नहीं मिला साथ

शाहिद इन दिनों अपनी फिल्म पद्मावत की सफलता का जश्न मना रहे हैं. संजय लीला भंसाली की इस फिल्म में शाहिद कपूर के अपोजिट एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण थीं. जब बॉलीवुड में पद्मावत को लेकर विवाद चरम पर था, तब सभी बड़ी हस्तियां फिल्म में समर्थन में आयी थीं, लेकिन करीना कपूर ने इस पर कुछ नहीं कहा था. पद्मावत फिल्म पर शबाना आजमी, जया बच्चन, आलिया भट्ट और सिद्धार्थ महलोत्रा का सपोर्ट मिला था.

इस फिल्म को लेकर जब विवाद चरम पर था तब एक कार्यक्रम में करीना कपूर से इस पर पूछा गया था कि फिल्म के कलाकारों को धमकी दी जा रही है, आप क्या कहेंगी. इस पर करीना कपूर ने सिर्फमुस्कुराते हुए कहा – कोई और प्रश्न.करीना कपूरकीयह चुप्पी फिल्म मेंउनकेएक्स ब्वॉयफ्रेंड शाहिद कपूर की मौजूदगी के कारण थी.

वहीं, इस फिल्म के विवाद परकंगनाराणावत भी कुछ नहीं बोलीं. कंगना और दीपिका पादुकोण के रिश्ते अच्छे नहीं हैं. दोनों एक-दूसरे की कंपिटिटर मानी जाती हैं और खुद को बॉलीवुड की सबसे महंगी अभिनेत्री साबित करने की उनके अंदर होड़ भी रहती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें