#Sridevi : बॉलीवुड के साथ पूरे देश में शोक की लहर, राष्ट्रपति – प्रधानमंत्री ने जताया दुख
नयी दिल्ली : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी और कई नेताओं ने दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी के निधन पर शोक व्यक्त किया है. राष्ट्रपति कोविंद ने ट्वीट में लिखा, ‘अभिनेत्री श्रीदेवी के निधन की खबर सुनकर स्तब्ध हूं. वह अपने लाखों प्रशंसकों का […]
नयी दिल्ली : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी और कई नेताओं ने दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी के निधन पर शोक व्यक्त किया है. राष्ट्रपति कोविंद ने ट्वीट में लिखा, ‘अभिनेत्री श्रीदेवी के निधन की खबर सुनकर स्तब्ध हूं. वह अपने लाखों प्रशंसकों का दिल तोड़कर चली गयीं.’
राष्ट्रपति ने लिखा, ‘मूंदरम पिराई’, ‘लम्हे’, ‘इंग्लिश विंग्लिश’ जैसी फिल्मों में उनका अभिनय हमेशा दूसरे कलाकारों के लिए प्रेरणा का काम करेगा.’ कोविंद ने आगे लिखा, ‘मेरी संवेदनाएं उनके परिवार वालों और करीबी लोगों के साथ हैं.’
Shocked to hear of passing of movie star Sridevi. She has left millions of fans heartbroken. Her performances in films such as Moondram Pirai, Lamhe and English Vinglish remain an inspiration for other actors. My condolences to her family and close associates #PresidentKovind
— President of India (@rashtrapatibhvn) February 25, 2018
उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने भी श्रीदेवी के लंबे फिल्मी करियर में निभाये उनके बेहतरीन किरदारों तथा उनके सशक्त अभिनय को याद करते हुए उनके परिवार के सदस्यों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की. उपराष्ट्रपति ने ट्वीट किया, ‘मशहूर अभिनेत्री श्रीदेवी के अचानक निधन से बेहद दुखी हूं. वह बहुमुखी प्रतिभा की धनी थीं, जिन्होंने तेलुगू, हिंदी और अन्य दक्षिण भारतीय भाषा की फिल्मों में यादगार भूमिकाएं कीं.’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, ‘जानी मानी अभिनेत्री श्रीदेवी के असमय निधन से दुखी हूं. वह फिल्म जगत की दिग्गज अभिनेत्री थीं, जिनके लंबे करियर में विविधतापूर्ण भूमिकाएं और अविस्मरणीय अभिनय शामिल हैं.’ उन्होंने आगे लिखा, ‘दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार वालों एवं प्रशंसकों के साथ हैं. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे.’
Saddened by the untimely demise of noted actor Sridevi. She was a veteran of the film industry, whose long career included diverse roles and memorable performances. My thoughts are with her family and admirers in this hour of grief. May her soul rest in peace: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) February 25, 2018
सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी ने श्रीदेवी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया, ‘श्रीदेवी अभिनय का पावरहाउस थीं. उनकी एक लंबी अत्यंत सफल यात्रा का अचानक ही अंत हो गया. मेरी संवेदनाएं उनके परिजन एवं उनके चाहने वालों के साथ हैं.’
Sridevi – a powerhouse of acting , a long journey embellished with success comes to a sudden end. My condolences to her loved ones and fans.
— Smriti Z Irani (@smritiirani) February 25, 2018
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दिग्गज अभिनेत्री के निधन पर शोक जताते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया, ‘श्रीदेवी के असामयिक निधन से दुखी हूं. वह अपनी पीढ़ी की सबसे मशहूर अभिनेत्री थीं. उनके परिवार, फिल्म उद्योग में उनके सहकर्मियों और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं.’
Saddened at the untimely passing away of Sridevi, one of the most popular actors of a generation. Condolences to her family, her colleagues in the industry and fans
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) February 25, 2018
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि सिनेमा के क्षेत्र में उनका योगदान लंबे समय तक याद किया जायेगा. पद्मश्री से सम्मानित 54 वर्षीय श्रीदेवी का बीती रात दुबई में कथित तौर पर दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. अपने शोक संदेश में फडणवीस ने कहा है कि श्रीदेवी ने करीब पांच दशक से भी पहले अपने करियर की शुरुआत की थी. हिंदी फिल्मों तथा विभिन्न क्षेत्रीय भाषाओं की फिल्मों में वह सफलतापूर्वक काम कर रही थीं.
Shocked to know about the sudden demise of a legendary and veteran actress #Sridevi ji.
We lost a brilliant actress who ruled Indian cinema for decades together with her exemplary acting skills.
My deepest condolences to her family, friends and followers .— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) February 25, 2018
उन्होंने कहा, ‘सदमा, चांदनी, लम्हे तथा इंग्लिश विंग्लिश जैसी फिल्मों में उनकी भूमिकाएं अरसे तक याद की जाएंगी.’ फडणवीस ने कहा कि देश ने, अपने अतुलनीय अभिनय कौशल से हिंदी सिनेमा पर बरसों बरस शासन करने वाली एक प्रतिभावान अभिनेत्री को खो दिया है.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी श्रीदेवी के निधन पर शोक जताया. कुमार ने अपने शोक संदेश में कहा, ‘वह बेहतरीन अभिनेत्री थीं. भारतीय फिल्म उद्योग में उनके अहम योगदानों के लिये भारत सरकार ने उन्हें पद्मश्री सम्मान से सम्मानित किया.’ एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कुमार ने प्रार्थना करते हुए कहा कि ईश्वर उनके परिजन, प्रशंसकों को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की ताकत प्रदान करें.
प्रख्यात फिल्म अभिनेत्री श्रीदेवी जी का असामयिक निधन दुखद. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें.https://t.co/3LZgIwQP8f#RIPSridevi
— Nitish Kumar (@NitishKumar) February 25, 2018
राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने बॉलीवुड की प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री श्रीदेवी के निधन पर शोक व्यक्त किया. वसुंधरा ने अपने संदेश में कहा, ‘श्रीदेवी ने अपने जीवंत और भावपूर्ण अभिनय से भारतीय सिनेमा को नयी ऊंचाईयां दीं. उनके निधन से हमने एक सशक्त महिला कलाकार को खो दिया. अभिनय के क्षेत्र में उनके योगदान को सदैव याद किया जायेगा. उन्होंने ईश्वर से दिवंगत की आत्मा की शांति तथा शोक संतप्त परिजनों को यह आघात सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की.
Deeply saddened by the untimely demise of veteran actress, Padma Shri awardee #Sridevi ji. A versatile and celebrated actress, her passing marks the end of an illustrious era in films. My condolences to the bereaved family and legions of fans.
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) February 25, 2018