#Sridevi : बॉलीवुड के साथ पूरे देश में शोक की लहर, राष्‍ट्रपति – प्रधानमंत्री ने जताया दुख

नयी दिल्ली : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी और कई नेताओं ने दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी के निधन पर शोक व्यक्त किया है. राष्ट्रपति कोविंद ने ट्वीट में लिखा, ‘अभिनेत्री श्रीदेवी के निधन की खबर सुनकर स्तब्ध हूं. वह अपने लाखों प्रशंसकों का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2018 5:46 PM

नयी दिल्ली : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी और कई नेताओं ने दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी के निधन पर शोक व्यक्त किया है. राष्ट्रपति कोविंद ने ट्वीट में लिखा, ‘अभिनेत्री श्रीदेवी के निधन की खबर सुनकर स्तब्ध हूं. वह अपने लाखों प्रशंसकों का दिल तोड़कर चली गयीं.’

राष्‍ट्रपति ने लिखा, ‘मूंदरम पिराई’, ‘लम्हे’, ‘इंग्लिश विंग्लिश’ जैसी फिल्मों में उनका अभिनय हमेशा दूसरे कलाकारों के लिए प्रेरणा का काम करेगा.’ कोविंद ने आगे लिखा, ‘मेरी संवेदनाएं उनके परिवार वालों और करीबी लोगों के साथ हैं.’

उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने भी श्रीदेवी के लंबे फिल्मी करियर में निभाये उनके बेहतरीन किरदारों तथा उनके सशक्त अभिनय को याद करते हुए उनके परिवार के सदस्यों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की. उपराष्ट्रपति ने ट्वीट किया, ‘मशहूर अभिनेत्री श्रीदेवी के अचानक निधन से बेहद दुखी हूं. वह बहुमुखी प्रतिभा की धनी थीं, जिन्होंने तेलुगू, हिंदी और अन्य दक्षिण भारतीय भाषा की फिल्मों में यादगार भूमिकाएं कीं.’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, ‘जानी मानी अभिनेत्री श्रीदेवी के असमय निधन से दुखी हूं. वह फिल्म जगत की दिग्गज अभिनेत्री थीं, जिनके लंबे करियर में विविधतापूर्ण भूमिकाएं और अविस्मरणीय अभिनय शामिल हैं.’ उन्होंने आगे लिखा, ‘दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार वालों एवं प्रशंसकों के साथ हैं. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे.’

सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी ने श्रीदेवी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया, ‘श्रीदेवी अभिनय का पावरहाउस थीं. उनकी एक लंबी अत्यंत सफल यात्रा का अचानक ही अंत हो गया. मेरी संवेदनाएं उनके परिजन एवं उनके चाहने वालों के साथ हैं.’

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दिग्गज अभिनेत्री के निधन पर शोक जताते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया, ‘श्रीदेवी के असामयिक निधन से दुखी हूं. वह अपनी पीढ़ी की सबसे मशहूर अभिनेत्री थीं. उनके परिवार, फिल्म उद्योग में उनके सहकर्मियों और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं.’

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि सिनेमा के क्षेत्र में उनका योगदान लंबे समय तक याद किया जायेगा. पद्मश्री से सम्मानित 54 वर्षीय श्रीदेवी का बीती रात दुबई में कथित तौर पर दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. अपने शोक संदेश में फडणवीस ने कहा है कि श्रीदेवी ने करीब पांच दशक से भी पहले अपने करियर की शुरुआत की थी. हिंदी फिल्मों तथा विभिन्न क्षेत्रीय भाषाओं की फिल्मों में वह सफलतापूर्वक काम कर रही थीं.

उन्होंने कहा, ‘सदमा, चांदनी, लम्हे तथा इंग्लिश विंग्लिश जैसी फिल्मों में उनकी भूमिकाएं अरसे तक याद की जाएंगी.’ फडणवीस ने कहा कि देश ने, अपने अतुलनीय अभिनय कौशल से हिंदी सिनेमा पर बरसों बरस शासन करने वाली एक प्रतिभावान अभिनेत्री को खो दिया है.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी श्रीदेवी के निधन पर शोक जताया. कुमार ने अपने शोक संदेश में कहा, ‘वह बेहतरीन अभिनेत्री थीं. भारतीय फिल्म उद्योग में उनके अहम योगदानों के लिये भारत सरकार ने उन्हें पद्मश्री सम्मान से सम्मानित किया.’ एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कुमार ने प्रार्थना करते हुए कहा कि ईश्वर उनके परिजन, प्रशंसकों को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की ताकत प्रदान करें.

राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने बॉलीवुड की प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री श्रीदेवी के निधन पर शोक व्यक्त किया. वसुंधरा ने अपने संदेश में कहा, ‘श्रीदेवी ने अपने जीवंत और भावपूर्ण अभिनय से भारतीय सिनेमा को नयी ऊंचाईयां दीं. उनके निधन से हमने एक सशक्त महिला कलाकार को खो दिया. अभिनय के क्षेत्र में उनके योगदान को सदैव याद किया जायेगा. उन्होंने ईश्वर से दिवंगत की आत्मा की शांति तथा शोक संतप्त परिजनों को यह आघात सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की.

Next Article

Exit mobile version