नशे के दावों को अमर सिंह ने किया खारिज, कहा – हाई ड्रिंक नहीं करती थीं श्रीदेवी
नयी दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी की फोरेंसिक रिपोर्ट के बाद उनके मौत को लेकर कई तरह के खुलासे सामने आ रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक उनकी मौत बाथटब में डूबने से हुई. वहीं राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने बयान दिया कि श्रीदेवी शराब नहीं पीती थीं. उनके मुताबिक श्रीदेवी ने कभी हार्ड ड्रिंक नहीं लेती […]
नयी दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी की फोरेंसिक रिपोर्ट के बाद उनके मौत को लेकर कई तरह के खुलासे सामने आ रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक उनकी मौत बाथटब में डूबने से हुई. वहीं राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने बयान दिया कि श्रीदेवी शराब नहीं पीती थीं. उनके मुताबिक श्रीदेवी ने कभी हार्ड ड्रिंक नहीं लेती थीं.
अमर सिंह ने कहा कि हां वह कभी – कभी वाइन लेती थीं. लेकिन हाई ड्रिंक उन्होंने कभी नहीं किया. उधर तमाम कोशिशों के बाद भी श्रीदेवी का शव भारत लाया नहीं जा सका है. अब दुबई पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि उनकी मौत किन हालातों में हुई. सूत्रों के हवाले से खबर आई है कि दुबई पुलिस ने श्रीदेवी के पति बोनी कपूर से बात की है.
गौरतलब है कि बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी के परिवार के सदस्य और भारतीय अधिकारी दुबई के अधिकारियों से आवश्यक प्रमाणपत्र मिलने की प्रतीक्षा कर रहे हैं, ताकि उनके पार्थिव शरीर को भारत ले जाने की प्रक्रिया शुरू की जा सके. बॉलीवुड अदाकारा श्रीदेवी (54) की मौत अपने होटल के बाथटब में दुर्घटनावश डूबने से हुई. वहां वह अपने पति के भांजे मोहित मारवाह की शादी में शिरकत करने गई थीं. भारतीय वाणिज्य दूतावास के एक अधिकारी ने बताया कि दुबई के अधिकारियों की ओर से सभी रिपोर्ट नहीं मिलने तक चीजों को आगे नहीं बढ़ाया जा सकता है.