”द हंट” को कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में मिला बेस्ट डाइरेक्शन अवाॅर्ड
रांची : कोलकाता में प्रोटेक्शन आॅफ डेमोक्रेटिक राइट्स एंड सेक्युलरिज्म (सीपीडीआरसी) आैर मेडिकल सर्विस सेंटर (एमएससी) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित फर्स्ट कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2018 में नक्सली समस्या पर बनी फिल्म ‘द हंट’ को बेस्ट डाइरेक्शन का अवाॅर्ड दिया गया. यह फेस्टिवल कोलकाता स्थित जादवपुर विश्वविद्यालय के गांधी भवन में 23 से 25 […]
रांची : कोलकाता में प्रोटेक्शन आॅफ डेमोक्रेटिक राइट्स एंड सेक्युलरिज्म (सीपीडीआरसी) आैर मेडिकल सर्विस सेंटर (एमएससी) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित फर्स्ट कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2018 में नक्सली समस्या पर बनी फिल्म ‘द हंट’ को बेस्ट डाइरेक्शन का अवाॅर्ड दिया गया. यह फेस्टिवल कोलकाता स्थित जादवपुर विश्वविद्यालय के गांधी भवन में 23 से 25 तक आयोजित किया गया था. नक्सली समस्या पर बनी ‘द हंट’ फिल्म 28 मिनट की डाॅक्यूमेंटरी फिल्म है.
इसे भी पढ़ेंः फिल्म ‘द हंट’ के बहाने
इस फिल्म को इससे पहले 2015 में आठवें सीएमएस वातावरण नयी दिल्ली की आेर से स्पेशल ज्यूरी अवाॅर्ड, नौवें आर्इडीएसएफएफके, केरल की आेर से 2016 में बेस्ट डाॅक्यूमेंटरी अवाॅर्ड, 2016 में केरला में आयोजित 10वें साइन्स फेस्टिवल में बेस्ट सिनेमा आॅफ रेसिस्टेंस, शिमला में 2016 में आयोजित दूसरे इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट डाॅक्यूमेंटरी अवाॅर्ड, पटना में 2017 में आयोजित दूसरे बोधिसत्व इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में राष्ट्रीय श्रेणी में बेस्ट डाॅक्यूमेंटरी अवाॅर्ड, 2017 में 12वें आर्इडीपीएस के अवाॅर्ड फाॅर एक्सीलेंस में सिल्वर अवाॅर्ड आैर फर्स्ट कोलकाता इंटरनेशनल ह्यूमैन राइट्स फिल्म फेस्टिवल 2018 में बेस्ट डाइरेक्शन अवाॅर्ड से नवाजा गया है.