22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sridevi Death : श्रीदेवी की मौत, सिमी ग्रेवाल का ट्वीट, व्हिटनी ह्यूस्टन और ड्रग ओवरडोज…!

बॉलीवुड में लेडी अमिताभ बच्चन का रुतबा रखनेवाली मशहूर अभिनेत्री श्रीदेवी का निधन शनिवार देर रात को दुबई के होटल जुमैराएमिरेट्स टावर में हो गया. दुबई की फोरेंसिक जांच एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, श्रीदेवी की मौत बाथटब में डूबने की वजह से हुई है,जिसकेलिए एजेंसी ने ‘एक्सीडेंटल ड्राउनिंग’ शब्द का इस्तेमाल किया है. इसके […]

बॉलीवुड में लेडी अमिताभ बच्चन का रुतबा रखनेवाली मशहूर अभिनेत्री श्रीदेवी का निधन शनिवार देर रात को दुबई के होटल जुमैराएमिरेट्स टावर में हो गया. दुबई की फोरेंसिक जांच एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, श्रीदेवी की मौत बाथटब में डूबने की वजह से हुई है,जिसकेलिए एजेंसी ने ‘एक्सीडेंटल ड्राउनिंग’ शब्द का इस्तेमाल किया है.

इसके साथ ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट यह भी बताती हैं कि श्रीदेवी के शरीर में अल्कोहल की भी कुछ मात्रा पायी गयी है. जब से यह रिपोर्ट आयी है, तब से श्रीदेवीकीमौत को लेकर तरह-तरह के कयासलगाये जा रहे हैं. कोई कह रहा है कि अभिनेत्री की हत्या की गयी होगी,तो कोई इसे नशे के ओवरडोज से हुई मौत को मामला मान रहा है.

सिमी ग्रेवाल का ट्वीट
इन्हीं कयासों के बीच पूर्व अभिनेत्री सिमी ग्रेवाल का ट्वीट आया. श्रीदेवी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के कुछ ही देर बाद किये गये इस ट्वीट में सिमी ग्रेवाल ने लिखा है कि श्रीदेवी और व्हिटनी ह्यूस्टन की मौत के बीच एक अजीब समानता है. बताते चलें कि बाॅलीवुड आैर हाॅलीवुड में अच्छी पकड़ रखनेवाली सिमी ग्रेवाल इस ट्वीट के जरिये मशहूर अमेरिकी पाॅप सिंगर व्हिटनी ह्यूस्टन की मौत की आेर इशारा कर रहीं थीं.

कौन थीं व्हिटनी ह्यूस्टन
अगर आप व्हिटनी ह्यूस्टन को नहीं जानते, तो बताते चलें कि व्हिटनी ह्यूस्टन अमेरिका की मशहूर पॉप सिंगर थीं. सबसे ज्यादा म्यूजिक अवार्ड्स जीतने के लिए उनका नाम गिनीज बुक में दर्ज है़ व्हिटनी 11 फरवरी, 2012 को बेवर्ली हिल्स में एक होटल के कमरे में बाथ टब में मृत पायी गयी थीं. यह घटना ग्रैमी पार्टी से कुछ देर पहले हुई थी. श्रीदेवी की ही तरह व्हिटनी की भी मौत को एक्सीडेंटल डेथ का मामला बताया गया था. तब व्हिटनी की मौत को भी लेकर तरह-तरह की बातें कही जा रही थीं आैर इस मामले की जांच कर्इ दिनों तक चली.

कोकीन से मौत
आखिर में जानी-मानी सेलिब्रिटीज की खबरें देनेवाली वेबसाइट टीएमजेड ने शव जांचने वाले कार्यालय के हवाले से रिपोर्ट दी है कि मौत से ठीक पहले ह्यूस्टन ने कोकीन ली थी. लेकिन जांच के लिए जब अधिकारी दुर्घटनास्थल पर पहुंचे, उन्हें वहां कोकीन का कोई सबूत नहीं मिला. बताया जाता है कि किसी व्यक्ति ने यह सबूत हटाये और वह व्हिटनी को कोकीन पहुंचाने वाला व्यक्ति हो सकता है.

हार्ट अटैक का एंगल
रिपोर्ट में कहा गया, संभव है कि उन्हें दिल की बीमारी नहीं थी. वह कोकीन इस्तेमाल नहीं करती, तो शायद डूबती भी नहीं. कोकीन के कारण दिल की धड़कन तेज हो जाती है, धमनी सिकुड़ जाती है. इससे हार्ट अटैक का खतरा पैदा हो जाता है. गौरतलब है कि श्रीदेवी की मौत के बारे में भी पहले यही कहा गया कि उनकी मौत कार्डिएक अरेस्ट की वजह से हुर्इ. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इस चीज से इनकार कर दिया गया.

बेटी की भी मौत बाथटब में
आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि व्हिटनी ह्यूस्टन की बेटी बॉबी क्रिस्टीना ब्राउन की भी मौत बाथटब में डूबने के कारण हुई थी. मीडिया पर्सनैलिटी, गायिका और अमेरिकी रियलिटी टीवी का जाना-माना नामरहीं बॉबी क्रिस्टीना ब्राउन ने 26 जुलाई 2015 को महज 22 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया था. बॉबी की भी मौत की वजह ड्रग ओवरडोज बतायी जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें