इस वजह से कंगना ना होली खेलेंगी, ना जन्मदिन मनायेंगी
बीकानेर: बालीवुड अभिनेत्री कंगना रानौत ने कहा है कि वह अपनी पसंदीदा अभिनेत्री श्रीदेवी के आकस्मिक निधन से बेहद दुखी हैं. इस बार ना तो वह होली मनायेंगी और ना ही जन्मदिन का जश्न मनायेंगी. गत 13 दिनों से फिल्म मणिकर्णिका की शूटिंग पूरी कर आज मुंबई लौटते समय कंगना रानौत ने कहा कि श्रीदेवी […]
बीकानेर: बालीवुड अभिनेत्री कंगना रानौत ने कहा है कि वह अपनी पसंदीदा अभिनेत्री श्रीदेवी के आकस्मिक निधन से बेहद दुखी हैं. इस बार ना तो वह होली मनायेंगी और ना ही जन्मदिन का जश्न मनायेंगी. गत 13 दिनों से फिल्म मणिकर्णिका की शूटिंग पूरी कर आज मुंबई लौटते समय कंगना रानौत ने कहा कि श्रीदेवी के आकस्मिक निधन से बालीवुड में सभी को सदमा लगा है. वह उनकी पंसदीदा अभिनेत्री थीं. इसलिए उनके लिए इससे बड़ा कोई गम नहीं है.
उन्होंने कहा, ‘‘शूटिंग के दौरान ही मुझे श्रीदेवी के निधन की खबर मिलते ही मेरी तबीयत खराब होगयी थी, जिसके चलते कुछ समय के लिए शूटिंग रोकनी पड़ी.’ कंगना रानौत मणिकर्णिका फिल्म में झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की भूमिका निभा रही हैं. इस फिल्म की अधिकतर शूटिंग जोधपुर, बीकानेर एवं जयपुर में हुई है. इस फिल्म में सोनू सूद, सुरेश ओबरॉय, डैनी और अंकिता लोखंडे अहम भूमिका में हैं.